Brazil-India Relations: ट्रंप टैरिफ के खिलाफ एक हुए ब्राजील और भारत, राष्ट्रपति लूला ने की पीएम मोदी से की फोन पर बात, इस बात पर जताई सहमति

- ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर लगाया भारी टैक्स
- दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने की बात
- द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लक्ष्य पर हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और ब्राजील पर लगाए एकतरफा टैरिफ के खिलाफ दोनों देश एक हो गए हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने गुरुवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। दोनों के बीच साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनी है।
ब्राजीली राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हमने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिदृश्य और एकतरफा टैरिफ लगाए जाने पर चर्चा की। ब्राजील और भारत अब तक दो सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं। हमने साथ मिलकर काम करने और मौजूदा स्थिति की चुनौतियों से निपटने पर जोर दिया।"
इस पर बनी सहमति
वहीं पीएम मोदी ने भी ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ हुई बात को लेकर एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई गई। पीएम मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति लूला के साथ अच्छी बातचीत हुई। ब्राजील की मेरी यात्रा को यादगार और सार्थक बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्लोबल साउथ के देशों के बीच एक मजबूत, जन-केंद्रित साझेदारी से सभी को लाभ होता है।'
दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक तक बढ़ाने के लक्ष्य पर भी चर्चा की। ब्राजील के पीएमओ के अनुसार, दोनों नेताओं ने इस बातचीत के आधार पर भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। लूला ने कहा कि हमने PIX और भारत के UPI सहित अपने दोनों देशों के वर्चुअल भुगतान प्लेटफार्मों के बारे में जानकारी एक दूसरे को दी।
Created On :   8 Aug 2025 2:55 AM IST