फैशन टिप्स: गर्मियों में करना चाहते हैं अच्छे से शॉपिंग, तो इन टिप्स को करें फॉलो, दिखेंगे बिल्कुल फैशनेबल

- गर्मियों के मौसम में कपड़ा खरीदते समय रखना होता है ध्यान
- शॉपिंग करते वक्त कलर से लेकर फैब्रिक तक रखें ध्यान
- इन टिप्स को करें फॉलो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। मौसम चाहे कोई भी हो लेकिन लोगों की शॉपिंग करने की आदत हमेशा रहती है। अगर आपको भी हर मौसम में शॉपिंग करनी होती है या स्टाइलिश दिखना होता है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मौसम के हिसाब से कपड़े पहनना और खरीदना भी एक बड़ा टास्क है। अगर आप मौसम के हिसाब से कपड़े नहीं पहनेंगे तो अजीब दिखेंगे और आपका फैशन सेंस बिगड़ जाएगा। तो चलिए कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं जिससे आपको पसीना भी ज्यादा नहीं आएगा और आप कफर्टेबल होने के साथ-साथ फैशनेबल भी दिखेंगे।
इन टिप्स को करें फॉलो
कपड़ों को चुनना
गर्मी में हल्के रंग और हल्के फैब्रिक के कपड़े लेना चाहिए। इससे आप कंफर्टेबल फील करेंगे और आपको गर्मी भी कम लगेगी। अगर आप हल्के फेब्रिक के कपड़े लेंगे तो आपका पसीना भी जल्दी सूख जाएगा।
फैशन
सही फेब्रिक और कलर के साथ-साथ आपको अपनी बॉडी के हिसाब से भी कपड़ों को चुनना होगा। अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़े लेने पर आप सुंदर भी लगेंगे और स्टाइलिश भी नजर आएंगे।
सन प्रोटेक्शन
गर्मी में सूरज की हार्मफुल किरणों से बचने के लिए सनस्रक्रीन के साथ-साथ चश्मा, हैट या कैप जैसी चीजें भी जरूर रखें अपने पास। इससे आप धूप से भी बचेंगे और सुंदर भी लगेंगे।
अच्छी फुटवियर लें
गर्मी के मौसम में बंद जूते या सिंथेटिक फुटवियर्स आपको परेशान कर सकते हैं। इसलिए कंफर्टेबल फुटवियर खरीदें। इस मौसम में सैंडल, चप्पल, फ्लैट्स या स्लिपर्स जैसी खुली फुटवियर ले सकते हैं।
Created On :   20 May 2025 11:24 PM IST