Winter Tips: न हीटर न बिजली...सर्दियों में ऐसे रखें अपने रूम को गर्म, पैसे की होगी अच्छी बचत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में कमरे को गर्म रखना एक अलग टास्क है। इसके लिए अधिक्तर लोग हीटर का उपयोग करते हैं जो थोड़ा महंगा ऑप्शन है। डॉक्टरों के मुताबिक, ज्यादा समय तक हीटर के सामने बैठना शरीर पर बुरा असर डाल सकता है। अब सवाल ये है कि हम ऐसा क्या करें जिससे हमारी जेब भी खाली न हो और सेहत भी ठीक रहे? अगर आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा है तो चिंता मत करिए हम आपके लिए कुछ कारगर हैक्स लेकर आए हैं। इससे आपका कमरा भी गर्म रहेगा और आपको हीटर का इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए इन हैक्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़े -ट्रेडिशनल, फॉर्मल या कैजुअल..हर लुक में परफेक्ट लगने के लिए रीक्रिएट करें मोस्ट हैंडसम एक्टर धर्मेंद्र की स्टेटमेंट स्टाइल
दरवाज और खिड़कियां बंद रखें
अगर आप रूम को गर्म रखना चाहते हैं तो ठंडी हवा को रोकना होगा। इसके लिए घर की खिड़कियों और दरवाजों को बंद कर के रखें।
मोटे कारपेट का करें इस्तेमाल
ठंडी फर्श होने से जब भी हम बिना चप्पल के चलते हैं तो ज्यादा सर्दी लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मोटी और गर्म दरी बिछाएं।
यह भी पढ़े -सिर्फ महाराष्ट्रीयन ही नहीं बल्कि इन तरीकों से भी स्टाइल की जा सकती है साड़ी, गणेश चतुर्थी पर आपका सबसे Different दिखना तय
वार्म लाइट है एक अच्छा ऑप्शन
अगर आप अच्छी रोशनी के साथ रूम का टेंपरेचर बढ़ाना चाहते हैं तो वार्म लाइट का इस्तेमाल जरूर करें।
कमरे में धूप आने दें
दिन के समय कमरे में धूप आने दें। सूर्यास्त के बाद जब तापमान घटने लगे और ठंडी हवाएं चलने लगे तो दरवाजों और खिड़कियों को दोबारा बंद कर दें। ऐसा करने से आपका कमरा ज्यादा समय तक गर्म रहेगा।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   4 Dec 2025 2:00 PM IST












