- Dainik Bhaskar Hindi
- Lifestyle
- Enjoy these books on this World Music Day
दैनिक भास्कर हिंदी: इस विश्व संगीत दिवस पर लें इन किताबों का आनंद

हाईलाइट
- इस विश्व संगीत दिवस पर लें इन किताबों का आनंद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। दुनिया भर के कई अलग-अलग हिस्सों में 21 जून को विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है। इस दिन आप कुछ बेहतर संगीत के साथ दिल को बहलाने के अलावा कुछ रोचक किताबों को पढ़कर मन को सुकून भी दे सकते हैं।
ये किताबें कुछ इस प्रकार हैं -
लता मंगेशकर..इन हर ओन वॉइस
नसरीन मुन्नी कबीर द्वारा लिखित इस किताब में उनके और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के बीच गहरी बातचीत है। इसमें उनकी निजी जिंदगी की झलक हमें ?देखने को मिलती है।
डागर्स एंड ध्रुपद - द डिवाइन लेगेसी
हमरा कुरैशी द्वारा लिखित इस किताब में डागरा परिवार के समृद्ध विरासत के बारे में बताई गई है, जिनकी बीस पीढ़ियां ध्रुपद गायकी से जुड़े रहे हैं।
निलिनास सॉन्ग - द लाइफ ऑफ नैना देवी
आशारानी माथुर की इस किताब में संगीतज्ञ नैना देवी के असाधारण जीवन का वर्णन विस्तार से लिखी गई है।
सॉन्ग्स ऑफ टैगोर
रवींद्रनाथ टैगोर के 112 चुनिंदा गीतों के प्रकाशन का यह संग्रह मुख्य रूप से भारतीय और गैर-भारतीय श्रोताओं के लिए है, जिनकी कवि की मूल भाषा तक कोई पहुंच नहीं है, लेकिन ?जो उनके गीतों को सुनना बेहद पसंद करते हैं और अपने गीतों के माध्यम से वह क्या कहना चाहते हैं, इसे समझने की चाह रखते हैं।
बीथोवेन एंड फ्रेंड्स
किशोर चटर्जी की यह किताब कई लोगों के जीवन की असामान्य कहानियों के माध्यम से पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के इतिहास को प्रस्तुत करती है जिसने इसे आकार दिया।
इसके अलावा गीता सहाय और श्रृंखला सहाय की किताब बियॉन्ड म्यूजिक - मेस्ट्रोस इन कन्वर्सेशन, शिव कुमार शर्मा द्वारा लिखित व इना पुरी द्वारा संपादित द मैन एंड हिज म्यूजिक, श्याम बनर्जी की किताब पंडित अजय चक्रवर्ती - सीकर ऑफ द म्यूजिक विदिन, धीरेंद्र जैन और कोटरी की किताब मोहम्मद रफी : गॉड्स ओन वॉयस, जूही सिन्हा द्वारा लिखित बिस्मिल्ला खां - द मैस्ट्रो फ्रॉम बनारस जैसी बेहतरीन किताबों को भी इस वल्र्ड म्यूजिक डे पर पढ़ा जा सकता है व संगीत के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में विस्तृत जाना जा सकता है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्त्री द्वेष के लिए फिल्मों को दोष देना पूरी तरह सही नहीं: नटखट निर्देशक
दैनिक भास्कर हिंदी: Television: पिताजी ने तेनाली रामा में मेरे परफॉर्मेस को प्रभावित किया- कृष्णा भारद्वाज
दैनिक भास्कर हिंदी: Film Actress : अदा शर्मा बोलीं मुझे जोखिम लेना पसंद है
दैनिक भास्कर हिंदी: Statement: हमें नेपोटिज्म पर नहीं, पक्षपात पर बात करनी चाहिए- गुलशन देवैया
दैनिक भास्कर हिंदी: Bollywood: फिर से शूटिंग शुरू करने को लेकर असमंजस में हैं बॉलीवुड कलाकार