Kargil Vijay Diwas: 26वां कारगिल विजय दिवस आज, राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू-पीएम मोदी सहित इन दिग्गजों ने अर्पित की सैनिकों को श्रद्धांजलि

26वां कारगिल विजय दिवस आज, राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू-पीएम मोदी सहित इन दिग्गजों ने अर्पित की सैनिकों को श्रद्धांजलि
  • देश में मनाया जा रहा 26वां कारगिल दिवस
  • भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल
  • पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश भारत ने खी थी नाकाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय इतिहास में 26 जुलाई, सेना की कामयाबी का प्रतीक बन चुका है। आज के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को युद्ध में धूल चटा कर कारगिल की बर्फ की चादर से ढकी ऊंची चोटियों को फिर से हासिल किया था। आज का दिन और भी ज्यादा खास इसलिए हो जाता है क्योंकि इस साल देश 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांदी ने युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।

राष्ट्रपति ने अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिन्द! जय भारत!

पीएम मोदी ने दी सैनिकों को श्रद्धांजलि

पीएम ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!

जेपी नड्डा ने क्या कहा?

अमित शाह का पोस्ट

होम मिनिस्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, कारगिल विजय दिवस’ देश के वीर जवानों के गौरव और विजयगाथा का अविस्मरणीय दिन है। वर्ष 1999 में हमारे जवानों ने ‘ऑपरेशन विजय’ से दुश्मनों को घुटनों पर ला कर, अदम्य साहस व पराक्रम की अमिट मिसाल पेश की। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन सभी शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह राष्ट्र आपके त्याग व बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शत-शत नमन और अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत सदा उनका और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा। जय हिंद!

खड़गे ने दी देशवासियों को बधाई

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों को बधाई और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के सीनियर नेता ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर, हम अपने सशस्त्र बलों के वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हैं। कारगिल युद्ध में वीरतापूर्वक मातृभूमि की रक्षा करने वाले हमारे शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को हम श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। उनका अदम्य साहस और पराक्रम आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद।

Created On :   26 July 2025 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story