Ardhkumari Landslide Update: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, भूस्खलन में 7 की मौत, गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम उमर अब्दुल्ला से की बात

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, भूस्खलन में 7 की मौत, गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम उमर अब्दुल्ला से की बात
  • जम्मू में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुआ लैंडस्लाइड
  • हादसे में 7 लोगों की हुई मौत
  • रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को अचानक भूस्खलन हो गया। हादसा अर्धकुंवारी के पास हुआ, जहां से हजारो लोग प्रतिदिन यात्रा के लिए जाते हैं। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हैं।

घायलों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कटरा ले जाया गया है। वहीं, खराब मौसम के चलते वैष्णो देवी यात्रा को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है। प्रशासन ने अर्धकुमारी से भवन तक रास्ता बंद कर दिया है। निचले ट्रैक पर भी श्रद्धालुओं की आवाजाही सीमित कर दी है। वहीं जो लोग यात्रा पर हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। हादसे के फौरन बाद श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों ने राहत व बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। ट्रैक पर मौजूद श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। रेस्क्यू के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है।

हादसा स्थल से लैंडस्लाइड की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें यात्रा मार्ग पर लगे टिनशेड गिर दिख रहे हैं। साथ ही रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। दूर-दूर तक भूस्खलन का मलबा फैला हुआ दिख रहा है।

गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम उमर अब्दुल्ला से की बात

हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है। इस सम्बन्ध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला जी और उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की। घायलों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और NDRF की टीम भी वहाँ पहुँच रही है।'

Created On :   26 Aug 2025 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story