Bhagalpur Accident: बिजली के तार से टक्कर और खोया दिया नियंत्रण, गड्ढे में गिरी कांवड़ियों से भरी वैन, 5 की मौत, कई घायल, बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा

- भागलपुर में बड़ा हादसा
- पानी से भरे गड्ढे में गिरी वैन
- 9 कांवड़ियों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के भागलपुर में भीषण हादसा हुआ है। सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौर नाथ लेकर जा रही कांवड़ियों से भरी वैन गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में कुल 5 कांवड़ियों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, कुछ घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद फौरन कांवड़ियों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया ताकि जल्द से जल्द उनका इलाज हो सके। हॉस्पिटल ले जाते ही डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में भर्ती घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, वैन में कुल 9 कांवड़िए मौजूद थे। हादसे में 5 की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। सभी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
बताया जा रहा है कि बीती देर रात करीब 12 बजे एक डीजे वैन 9 कांवड़ियों को लेकर सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौर नाथ की ओर जा रही थी। इस दौरान वैन अचानक से एक बिजली के तार से टकराई और अपना कंट्रोल खो बैठी। गाड़ी बेकाबू हो कर सीधे एक गड्ढे में गिरी जिसमें पानी भरा हुआ था। वैन में मौजूद कुछ लोगों ने गाड़ी से छलांग भी लगाई। लेकिन 5 की जान फिर भी नहीं बच पाई।
मृतकों की पहचान
मनोज कुमार (24)
विक्रम कुमार (23)
संतोष कुमार (18)
अंकुश कुमार (18)
रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18)
झारखंड में हुआ था बड़ा हादसा
आपको बता दें कि, देवघर में मंगलवार (29 जुलाई) को कांवड़ियों से भरी बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। इस हादसे में 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत और 24 घायल हुए थे।
Created On :   4 Aug 2025 10:04 AM IST