Bageshwar Dham On Chhangur Baba: छांगुर बाबा मामले पर धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिक्रिया आई सामने, लोगों से कहा- 'बाबाओं के चक्कर में मत पड़ो'

छांगुर बाबा मामले पर धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिक्रिया आई सामने, लोगों से कहा- बाबाओं के चक्कर में मत पड़ो
  • छांगुर बाबा पर लगा है अवैध धर्मांतरण का आरोप
  • पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छांगुर बाबा को लेकर दी प्रतिक्रिया
  • लोगों से की बाबाओं के चक्कर में ना पड़ने की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को पकड़ा गया है। उस पर आरोप है कि वो धार्मिक गुरु होने का ढोंग करते हुए लोगों का अवैध धर्म परिवर्तन करवाता था। इस पर अब बागेश्वर धाम के महंद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छांगुर बाबा पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।

धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा?

धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि, 'कोई एक छांगुर बाबा है, उन्होंने अनेक महिलाओं का धर्म की आड़ में शोषण किया है। लगभग 3000 हिन्दुओं को टोपी वाला बना दिया। भारत में अभी बाबावाद बहुत ज्यादा चल रहा है। हमें बाबा से नहीं आप से कहना है कि किसी भी गलत बाबा के चक्कर में मत पड़ जाना।' उन्होंने आगे कहा कि, 'ऐसे किसी के चक्कर में पड़ोगे तो ऐसे ही कोई तुमको भी भ्रष्ट कर देगा। खुद तो भ्रष्ट होगा ही। भगवान करे सब टूटे पर किसी का भरोसा ना टूटे। हमारी प्रार्थनना है कि आप बाबाओं के चक्कर में मत पड़ो। बाला जी के चक्कर में पड़ो, हमारे चक्कर में भी मत पड़ो।'

कौन हैं छांगुर बाबा?

बता दें, छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन पर अवैध धर्मांतरण का आरोप लगा है। छांगुर बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धर्मांतरण और धंधेबाज बाबा हिंदू लड़कियों को पकड़कर अपने झांसे से लेकर उनको मुसलमान बनाने के बड़े मजहबी रैकेट का मास्टरमाइंड है। पुलिस की जांच में कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस जांच में ये देखने को मिला है कि, छांगुर ने हिंदू लड़कियों में ब्राह्मण, क्षत्रिय, ओबीसी, एससी, एसटी के हिसाब से टारगेट सेट करके उनके धर्मांतरण की रेट लिस्ट बनाई हुई है। ब्राह्मण और क्षत्रिय लड़कियों को इस्लाम कबूल करवाने के लिए 15 से 16 लाख रुपए तय किया गया था। वहीं, ओबीसी की हिंदू लड़कियों को इस्लाम कबूल करवाने के लिए 10 से 12 लाख रुपए, एससी-एसटी वर्ग की लड़कियों के धर्मांतरण के लिए 8 से लेकर 10 लाख रुपए तक की कीमत तया की गई थी। ऐसा दावा भी किया गया है कि इसके लिए छांगुर बाबा को विदेश से फंडिंग मिल रही थी।

Created On :   14 July 2025 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story