Corona Virus Update: कोरोना वायरस की वापसी! नए वैरिएंट JN1 एशिया में मचा रहा तबाही, सिंगापुर में 3 हजार मामले, हॉन्गकॉन्ग में 8 की मौत

- फिर डरा रहा कोरोना
- एशिया में बढ़े मामले
- मार्च के बाद केसों में आई कई गुनी तेजी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो साल पहले पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर चर्चा में है। इसमें बीते 4 महीनों में कई एशियाई देशों में हड़कंप मचा दिया है। हॉन्गकॉन्ग में बीते 10 हफ्तों में कोविड केस 30 गुना बढ़े हैं, वहीं सिंगापुर और थाईलैंड में भी यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां कमजोर इम्युनिटी वालों को वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने की सलाह दी जा रही है।
सिंगापुर में 3 हजार मामले सामने आए
एशिया के सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, चीन और थाईलैंड में कोविड के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। सिंगापुर में इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक यानी 1 से लेकर 19 मई तक 3 हजार मरीज सामने आए हैं। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में मरीजों की कुल संख्या 11,100 थी। इस तरह केवल 19 दिनों में केसों में 28 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।
वहीं हॉन्गकॉन्ग में 10 मई 2025 को खत्म हुए हफ्ते में कुल 1 हजार 42 मामले सामने आए हैं। उससे पहले के हफ्ते में यह संख्या 972 थी। यहां मामले बढ़ने की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मार्च की शुरुआत में यहां केवल 33 केस थे और अब यह संख्या बढ़कर 1 हजार के पार हो गई है।
चीन और थाईलैंड में अलर्ट
चीन और थाईलैंड में भी कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अलर्ट पर हैं। चीन में बीमारियों की जांच करवाने जा रहे मरीजों में कोरोना वायरस पाए जाने के मामले दोगुने हो गए हैं। यहां लोगों को बूस्टर शॉट लेने की सलाह दी गई है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के मुताबिक, आने वाले दिनों में कोविड के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। वहीं, थाइलैंड में दो अलग-अलग इलाकों मे तेजी से कोविड केस बढ़ने का मामले आए हैं।
क्या है JN1 वेरिएंट?
JN1, ओमिक्रॉन के BA2.86 का एक स्ट्रेन है, जिसे पिरोला भी कहा जाता है। इसे अगस्त 2023 में पहली बार देखा गया था। दिसंबर 2023 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' घोषित किया। इसमें लगभग 30 म्यूटेशन्स पाए जाते हैं जो कि इम्युनिटी को कमजोर करते हैं। इसके प्रमुख लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, आंखों में जलन, सूखी खांसी, बुखार और स्वाद व गंध का न आना है। इसके बाकी के लक्षण बाकी कोरोना वैरिएंट्स जैसे ही हैं।
Created On :   20 May 2025 12:26 AM IST