दो टूक जवाब: पहलगाम हमले पर EU का आया बयान, तो एस जयशंकर ने लगाई क्लास, कहा - 'हमें साथ देने वाले चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं'

पहलगाम हमले पर EU का आया बयान, तो एस जयशंकर ने लगाई क्लास, कहा - हमें साथ देने वाले चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जिओ पॉलिटिक्स मुद्दों पर भारत के रुख को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे यूरोपीय देशों पर कटाक्ष किया। एस जयशंकर ने कहा है कि भारत भागीदारों की तलाश करता है, उपदेशकों की नहीं और यूरोप का कुछ हिस्सा अभी भी उस समस्या से जूझ रहा है।

    एस जयशंकर का तीखा हमला

    इस दौरान जब विदेश मंत्री से पूछा गया कि भारत यूरोप से क्या अपेक्षा करता है। इसके जवाब में उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा, "जब हम दुनिया को देखते हैं तो हम भागीदारों की तलाश करते हैं, हम उपदेशकों की तलाश नहीं करते, खासतौर से ऐसे उपदेशकों की जो विदेश में उपदेश देते हैं, उसका पालन अपने देश में नहीं करते और मुझे लगता है कि यूरोप का कुछ हिस्सा अभी भी उस समस्या से जूझ रहा है, कुछ में बदलाव आया है।"

    यूरोप को लेकर दिया बयान

    उन्होंने ये भा कहा कि यूरोप अब रियलिटी चेक के जोन में एंट्री कर चुका है। एस. जयशंकर ने कहा, "अब वे इस दिशा में आगे बढ़ पाते हैं या नहीं, यह हमें देखना होगा, लेकिन हमारे दृष्टिकोण से अगर हमें साझेदारी विकसित करनी है तो कुछ समझ होनी चाहिए, कुछ संवेदनशीलता होनी चाहिए, हितों में पारस्परिकता होनी चाहिए, यह अहसास होना चाहिए कि दुनिया कैसे काम करती है, ये सभी काम यूरोप के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग स्तर पर प्रगति पर हैं, कुछ आगे बढ़े हैं, कुछ थोड़े कम।"

    Created On :   4 May 2025 7:33 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story