GST Council Meeting: घी से लेकर AC तक... कीमतों में आएगी गिरावट! GST काउंसिल मीटिंग का पहला दिन, जानें कौन-कौन सी चीजें हो सकती हैं सस्ती?
- जीएसटी काउंसिल बैठक का पहला दिन आज
- कल भी 11 बजे से होगी मीटिंग
- जीएसटी को लेकर हो सकते हैं बड़े एलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कंपनियों और आम लोगों को जिस चीज का बेसब्री से इंतजार था वो दिन करीब आ गया है। आज GST काउंसिल की 56वीं बैठक थी। इस जो भी फैसले लिए गए हैं उसकी घोषणा मीटिंग के दूसरे दिन यानि कि कल होगी। लेकिन लोग इस बैठक के लिए इतने उतावले क्यों हैं? वो इसलिए क्योंकि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली तक नए जीएसटी रिफॉर्म लाने का एलान किया था। उन्होंने लाल किले पर अपना भाषणा देते हुए कहा था कि दिवाली तक रोजमर्रा की चीजों पर GST रेट की कटौती होगी।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/3n65fg9vYn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2025
जीएसटी के 2 स्लैब को खत्म करने की मंजूरी
आपको बता दें कि, GST के 4 स्लैब 5, 12%, 18% आर 28% हैं। जीएसटी काउंसिल के मंत्रियों के समूह ने 12% और 28% के स्लैब को खत्म करने की मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि 40% होगा इसमें ज्यादा नुकसानदायक और लग्जरी चीजें शामिल होंगी।
किन चीजों के दाम हो सकते हैं कम?
सूत्रों के मुताबिक, ऐसी करीब 175 वस्तुए हैं जिन पर कम जीएसटी लगेगा। तो चलिए जानते हैं वहो कौन सी चीजें हो सकती हैं। लिस्ट में घी, मक्खन चीज, अचार, बादाम, मुरब्बा, कृषि उपकरण के नाम शाहिल हो सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर भी जीएसटी में कटौती हो सकती है। इनमें एयर कंडीशनर (AC) कार रेफ्रिजरेटर जैसी कई चीजें शामिल हैं। अब देखना यह होगा कि कल की जीएसटी मीटिंग में किन फैसलों का एलान होता है?
Created On :   3 Sept 2025 5:44 PM IST