Operation Sindoor: भारत-पाक तनाव के चलते भारतीय एयरलाइन हुई प्रभावित, शुक्रवार को 430 फ्लाइट्स हुए रद्द, जाने पूरी डीटेल

- भारत-पाक तनाव के चलते भारतीय एयरलाइन हुई प्रभावित
- शुक्रवार को 430 फ्लाइट्स हुए रद्द
- देशभर के 27 एयरपोर्ट को किया गया बंंद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देश के कई हवाईअड्डे बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा देशभर में मौजूद कई एयरलाइन कंपनियों ने भी अपनी उड़ाने रद्द कर दी हैं। साथ ही एयरलाइन कंपनियों ने मौजूदा स्थिती को देखते हुए यात्रियों के लिए चेक-इन और बोर्डिंग के लिए सलाह भी जारी की है।
बता दें, एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "सभी हवाई अड्डों पर बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर, यात्रियों को सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।"
भारत के कौन से एयरपोर्ट हुए बंद?
जानकारी के लिए बता दें, देश के लगभग 27 एयरपोर्ट को बंद करा दिया गया है। इनमें हिंडन, ग्वालियर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंटर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केसोड़ और भुज एयरपोर्ट शामिल हैं।
शुक्रवार को 430 फ्लाइट्स हुए रद्द
इसके अलावा भारतीय विमानन कंपनियों ने गुरुवार को 430 उड़ानें रद्द की हैं, जो देश की कुल निर्धारित उड़ानों का लगभग 3% है। चलिए हम आपको बताते हैं किन विमानन कंपनियों ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव की वजह से किन जगहों पर अपनी उड़ाने रद्द की हैं।
एयर इंडिया
भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें 10 मई को सुबह 05:29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।
इंडिगो
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर सहित कई हवाई अड्डों से अपनी 165 से अधिक उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 तक रद्द करने की घोषणा की है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस
एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अमृतसर, ग्वालियर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई की सुबह 05.30 बजे तक रद्द कर दी है।
अकासा एयर
अकासा एयरलाइंस ने घोषणा की है कि श्रीनगर से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 9 मई तक निलंबित कर दी गई हैं।
स्पाइसजेट
स्पाइसजेट ने एक बयान जारी कर पुष्टि की है कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर से आने-जाने वाली उड़ानें अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई हैं।
Created On :   9 May 2025 12:58 AM IST