IND-PAK तनाव: पानी को मोहताज हो रहा पाक, सिंधु समझौते पर वर्ल्ड बैंक ने मदद से किया इनकार, दो टूक जवाब देकर किया किनारा

- भारत और पाक के बीच जारी तनाव
- पानी को मोहताज हो रहा पाकिस्तान
- सिंधु समझौते पर वर्ल्ड बैंक ने किया किनारा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हमले तेज होते जा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान ने भारत के साथ सिंधु जल संधि सस्पेंड होने पर विश्व बैंक से मदद की अपील की। हालांकि, एक बार फिर से उसे मुंह की खानी पड़ी है। इस बारे में विश्व बैंक ने शुक्रवार को साफ कहा है कि संगठन सिंधु जल संधि में म एक मध्यस्थ है और वो कुछ नहीं कर सकता।
वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दिया दो टूक जवाब
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा, "हमारी भूमिका केवल एक मध्यस्थ की है। मीडिया में इस बारे में बहुत अटकलें लगाई जा रही हैं कि विश्व बैंक किस तरह से इस समस्या को हल करेगा, लेकिन यह सब बकवास है। विश्व बैंक की भूमिका केवल एक मध्यस्थ की है।"
भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की जद्दोजहद में जुटे पाकिस्तान के हर मंसूबो पर पानी फिर रहा है। इससे पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में पाकिस्कातान के कानून और न्याय राज्य मंत्री अकील मलिक ने कहा था कि इस्लामाबाद कम से कम तीन अलग-अलग कानूनी विकल्पों की योजना पर काम कर रहा है, जिसमें संधि के सूत्रधार विश्व बैंक में इस मुद्दे को उठाना भी शामिल है।
भारत ने पाकिस्तान से रद्द किया सिंधू समझौता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि भारत के हक का पानी अब भारत के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा, "मीडिया में पानी के मुद्दे (सिंधु जल संधि का जिक्र करते हुए) पर चर्चा चल रही है। 'भारत के हक का पानी, भारत के हक में बहेगा।"
बता दें, पहगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सिंधु समझौते को रद्द कर दिया था। इसके बाद से भारत की पाकिस्तान के प्रति पानी छोड़ने के लिए कोई बाध्यता नहीं है। इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के रिहायशी जिले से तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में सलाल बांध के तीन गेट खुले हुए दिखाई दिए। चेनाब नदी पर स्थित इस बांध पर भारत ने पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को पहले कंट्रोल किया हुआ था और बाद में इसे खोल दिया।
Created On :   9 May 2025 9:01 PM IST