Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, प्रमोशन का फॉर्मूला तैयार कर रही सरकार, 9 साल से लगी थी रोक

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, प्रमोशन का फॉर्मूला तैयार कर रही सरकार, 9 साल से लगी थी रोक
  • सरकारी कर्मचारियों के हित में मोहन सरकार का बड़ा फैसला
  • प्रमोशन का फॉर्मूला हो रहा तैयार
  • राज्य के 4 लाख 75 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को प्रदेश की मोहन यादव सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। सरकार ने राज्य के 4 लाख 75 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को प्रमोशन दिए जाने का फॉर्मूला तैयार करना प्रारंभ कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक एमपी सरकार सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के कर्मचारियों को पदोन्नति देने की तैयारी में हैं, जिसके अंतर्गत काम भी शुरू हो गया है।

वर्तमान में राज्य में ट्रांसफर पॉलिसी लागू हो चुकी है, जिसके तहत 1 मई से लेकर 31 मई के बीच अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। कहा जा रहा है इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही प्रमोशन की प्रोसेस प्रारंभ हो जाएगी।

9 साल से लगी थी रोक

राज्य में बीते 9 साल से पदोन्नति पर रोक लगी हुई थी जिसे अब मोहन सरकार ने हटा दिया है। ऐसे में अब प्रदेश के कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि सरकार के इस फैसले को अभी कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से एक प्रस्ताव पास हो गया है जो कि सचिव स्तर तक पहुंच चुका है, यहां से पास होने के बाद इसे कैबिनेट के सामने रखा जाएगा, जहां से मंजूरी मिलते ही सालों से पदोन्नति राह देख रहे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का इंतजार खतम होगा।

पौने पांच लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

मोहन सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा। बता दें कि राज्य में क्लर्क, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक, पटवारी और पुलिसकर्मी जैसे सभी सरकारी वर्ग लगातार योग्यता के हिसाब से प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से जो फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है उसमें वर्टिकल रिजर्वेशन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के मानकों के हिसाब से ही लिया जाएगा।

Created On :   6 May 2025 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story