Solapur Fire: सोलापुर जिले के फैक्टरी में लगी भीषण आग, 8 की मौत, PM मोदी ने व्यक्त किया शोक, प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

सोलापुर जिले के फैक्टरी में लगी भीषण आग, 8 की मौत, PM मोदी ने व्यक्त किया शोक, प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये
  • सोलापुर जिले के फैक्टरी में लगी भीषण आग
  • PM मोदी ने व्यक्त किया शोक
  • मृतक परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। जिसके चलते तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि सोलापुर एमआईडीसी के अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में तड़के करीब 3:45 बजे आग लगने के कारण में शॉर्ट सर्किट लग रहा है। घटनास्थल मुंबई से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटना में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया- महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम ने कहा कि पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Created On :   18 May 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story