मौसम अपडेट: एमपी के 50 से भी ज्यादा जिलों में बारिश के आसार, गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम

- एमपी के मौसम में लगातार बदलाव
- मध्य प्रदेश में तेज हवाओं का सिलसिला जारी
- 55 जिलों में ब बारिश के आसार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदला हुआ नजर आ रहा है। दिन के समय तेज धूप खिली रहती है, जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। साथ ही प्रदेश में लगातार नमी भी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को प्रदेश के करीब 55 जिलों में से केवल 6 जिलों में 40 से ज्यादा पारा दर्ज किया गया है। प्रदेश के तापमान में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
कैसा चल रहा है प्रदेश का तापमान?
प्रदेश के तापमान के बारे में जानें तो, प्रदेश के 55 जिलों में कुछ ही जिलों में 40 से ऊपर पारा दर्ज हुआ है। साथ ही प्रदेश के मुख्य जिलों के तापमान के बारे में जानें तो, भोपाल में 36 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 40.02 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, गुना में 41.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 39.7 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 41.6 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 41.5 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ में 41.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
बारिश के आसार कहां?
प्रदेश में गरज और चमक के साथ तेज बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, वज्रपात के चलते बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही बारिश भी हो सकती है, जिसमें सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।
कैसा रहेगा आने वाला मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहने वाला है। भोपाल में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं और शाम को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं तापमान के बारे में बताया गया है कि, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।
Created On :   24 May 2025 12:44 PM IST