मौसम अपडेट: एमपी के करीब 30 जिलों में आज भी गरज और चमक के साथ बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग का क्या है कहना?

- एमपी के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है नजर
- दो चार दिनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
- तेज हवाएं भी चलेंगी लगातार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं पर तेज बारिश हो रही है तो कहीं पर तेज हवाओं ने लोगों को डरा रखा है। प्रदेश में कल भी करीब 40 जिलों में बारिश देखने को मिली थी। प्रदेश की सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई थी। बता दें, आने वाले दो चार दिनों तक मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
आज कैसा रहने वाला है मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को प्रदेश के करीब 30 जिलों में बारिश की संभावना है। गरज और चमक के साथ एक जिले में ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसको लेकर ही मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बात करें हवाओं की तो कुछ जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं देखने को मिलेंगी। मई में मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो, वर्तमान में चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और पाकिस्तान में लगे हुए पंजाब और उत्तर पश्चिम राजस्थान में हवा के ऊपरी क्षेत्रों में चक्रवात के रूप में एक्टिव हो रहा है। साथ ही हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है। इसके असर से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में भी लगातार नमी देखने को मिल रही है। इसके चलते ही मौसम बदला हुआ है और आने वाले दो चार दिनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है।
आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम?
आने वाले दिनों के मौसम के बारे में जानें तो, गरज, चमक के साथ बारिश के आसार हैं। साथ ही ओलावृष्टि भी कुछ जिलों में हो सकती है। इसमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, नीमच के अलावा भी कई सारे जिले शामिल हैं।
Created On :   6 May 2025 12:34 PM IST