मौसम अपडेट: दिल्ली में फिर से बारिश होने के आसार, हिमाचल के साथ देश के अन्य राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

दिल्ली में फिर से बारिश होने के आसार, हिमाचल के साथ देश के अन्य राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल
  • देश में लगातार बारिश का दौर जारी
  • दिल्ली में फिर होगी बारिश
  • मौसम विभाग ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के हर एक कोने में बारिश का सिलसिला जारी हो गया है। कहीं झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिल रही हैं तो कहीं पर बारिश ने कहर का रूप ले लिया है। दिल्ली में भी बारिश ने एंट्री ले ली है और आज भी भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी भारी बारिश होने के आसार हैं।

राजस्थान का कैसा रहने वाला है मौमस?

राज्सथान में भी मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो हो सकती है। बीते दिन की बात करें तो राजस्थान में भारी बारिश दर्ज की ई है, जिसके चलते तापमान में भी कमी देखने को मिली है।

पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के आसार

मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक लगातार बारिश का दौर जारी है। मैदानी इलाकों में किसान और जनता थोड़ी खुश है लेकिन पहाड़ी इलाकों में बारिश ने कहर का रूप ले लिया है। उत्तराखंड के चमोली में लगातार तेज बारिश हो रही। आने वाले दिनों में भी यहां पर बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी बारिश अपने चरम पर है। इसके चलते ही नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से ही बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है।

यूपी बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी बिहार में तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा। मौसम में नमी और भारी उमस देखने को मिलेगी। यूपी और बिहार के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

एमपी में भी लगातार बारिश

मध्य प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल रही है। सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मंगलवार को भी ऐसा ही हाल रहने वाला है। एमपी के सात जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।

Created On :   8 July 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story