जम्मू एवं कश्मीर के एलजी के सहयोग के लिए 2 सलाहकार नियुक्त
By - Bhaskar Hindi |14 Nov 2019 1:30 PM IST
जम्मू एवं कश्मीर के एलजी के सहयोग के लिए 2 सलाहकार नियुक्त
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को केंद्र शासित राज्य जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल का सहयोग करने के लिए दो सलाहकार नियुक्त कर दिए।
दोनों सलाहकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी के.के. शर्मा और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी फारूक खान हैं।
यह आदेश गृह मंत्रालय में जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्धाख मामला विभाग ने जारी किया।
जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को समाप्त किए जाने के बाद राज्य 31 अक्टूबर को औपचारिक रूप से दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित हो गया है।
Created On :   14 Nov 2019 7:00 PM IST
Tags
Next Story