मिशन वंदे भारत: दुबई से 356 यात्रियों को लेकर चेन्नई पहुंचे 2 एयर इंडिया के दो विमान

2 aircraft carrying 356 passengers from Dubai to Chennai
मिशन वंदे भारत: दुबई से 356 यात्रियों को लेकर चेन्नई पहुंचे 2 एयर इंडिया के दो विमान
मिशन वंदे भारत: दुबई से 356 यात्रियों को लेकर चेन्नई पहुंचे 2 एयर इंडिया के दो विमान

डिजिटल डेस्क, चेन्नई, 9 मई (आईएएनएस) । एयर इंडिया एक्सप्रेस के दो विशेष विमान शनिवार को 356 यात्रियों और तीन शिशुओं को लेकर दुबई से चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी के अनुसार, 179 यात्रियों और तीन शिशुओं को लेकर पहली फ्लाइट आई एक्स 612 देर रात 1.10 बजे यहां उतरी, जबकि 177 अन्य यात्रियों को लेकर दूसरी फ्लाइट आई एक्स 540 तड़के 2 बजे आई।

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, कोरोनावायरस परीक्षण के नमूने यात्रियों से लिए गए और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए यात्रियों को विमान से छोटे समूह में उतारा गया। कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के अभियान वंदे भारत मिशन के एक भाग के रूप में उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को वापस स्वदेश लाने के लिए 10 उड़ानों के चेन्नई में उतरने की उम्मीद है। कुल 400 यात्रियों के साथ प्रतिदिन एक या दो उड़ानें होंगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच करने के साथ ही उन्हें क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जाएगी और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के करीब 60 अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।

 

Created On :   9 May 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story