उप्र : भड़काऊ पोस्ट के लिए बांदा में 2 और गिरफ्तार

2 more arrested in UP for provocative post
उप्र : भड़काऊ पोस्ट के लिए बांदा में 2 और गिरफ्तार
उप्र : भड़काऊ पोस्ट के लिए बांदा में 2 और गिरफ्तार

बांदा, 10 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया में एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने के कथित आरोप में रविवार को दो और युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया, अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद सोशल मीडिया फेसबक पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में जसपुरा पुलिस ने मदन सिंह और नरैनी पुलिस ने आशीष उपाध्याय नामक युवक को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा अतर्रा थाने के गुमाई गांव निवासी एक युवक प्रदीप अवस्थी को भड़काऊ पोस्ट के लिए रामपुर जिले की पुलिस ने अपने यहां गिरफ्तार कर लिया है, जिसे लेने बांदा पुलिस वहां गई हुई है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए बांदा शहर की अलीगंज पुलिस चौकी में एक कम्युनिकेशन हब बनाया गया है। किसी भी समुदाय या समूह को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बदौसा पुलिस ने शनिवार शाम फेसबुक में इसी तरह की पोस्ट के आरोप में जयकरन सोनकर नामक युवक को गिरफ्तार किया था।

-- आईएएनएस

Created On :   10 Nov 2019 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story