कश्मीर के 35 राजनेताओं को सेंटूर होटल से एमएलए हॉस्टल भेजा गया

35 politicians from Kashmir sent to MLA hostel from Centaur Hotel
कश्मीर के 35 राजनेताओं को सेंटूर होटल से एमएलए हॉस्टल भेजा गया
कश्मीर के 35 राजनेताओं को सेंटूर होटल से एमएलए हॉस्टल भेजा गया

श्रीनगर, 17 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के हिरासत में लिए गए 35 राजनेताओं को सेंटूर होटल से रविवार को श्रीनगर में एमएलए हॉस्टल भेज दिया गया।

सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि नेताओं को नई जगह पर शिफ्ट करने की वजह घाटी में ठंड की स्थिति है और उन्हें चार सितारा होटल में रखने की बढ़ती कीमत है।

नेताओं के सेंटूर होटल में ठहरने का बिल तीन करोड़ रुपये आया है। नया आवास एक सस्ता विकल्प है।

एमएलए हॉस्टल एक सरकारी भवन है, जिसका कोई किराया नहीं लगेगा।

इससे पहले शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को चश्मे शाही अतिथि गृह से श्रीनगर के एमए रोड पर एक सरकारी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया।

अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को रद्द करने के बाद घाटी के ज्यादातर राजनेताओं को हिरासत में लिया गया और उन्हें डल झील के किनारे सेंटूर होटल में रखा गया था।

Created On :   17 Nov 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story