- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- AAP MP Sanjay Singh took 180 migrant laborers from Patna by special chartered plane
दैनिक भास्कर हिंदी: स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से, 180 प्रवासी मजदूरों को पटना ले गये आप सांसद संजय सिंह

हाईलाइट
- स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से, 180 प्रवासी मजदूरों को पटना ले गये आप सांसद संजय सिंह
नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी(आप) के दिल्ली से सांसद संजय सिंह एक बार फिर प्रवासी यात्रियों को लेकर हवाई जहाज से पटना रवाना हो गये हैं। इस बार 180 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल चार्टर प्लेन से पटना ले जाया गया है। इन प्रवासी मजदूरों को लेकर सांसद संजय सिंह खुद भी पटना गये हैं। पटना रवाना होने से पहले सभी प्रवासी मजदूरों को सांसद के दिल्ली स्थिति सरकारी निवास नार्थ एवेन्यु पर बुलाया गया, फिर वहां से 6 बसों के जरिये दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया।
पटना रवाना होने से पहले सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये सभी प्रवासी मुश्किल में हैं, घर जाना चाहते हैं। इसलिए सबको लेकर हम पटना जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने पटना जा रहे प्रवासी मजदूरों को नसीहत भी दी ,कि जब भी हालात ठीक हो, दिल्ली वापस जरूर आये।
गौरतलब है इससे पहले बुधवार को भी संजय सिंह 33 प्रवासी मजदूरों को लेकर पटना गये थे। बुधवार को सांसद ने सांसद के तौर पर मिलने वाले साल भर के एयर टिकट से प्रवासी मजदूरों को पटना ले जाने की व्यवस्था की थी। आप सांसद संजय सिंह लगातार उत्तरप्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूरों को बसों द्वारा उनके गृह जिले भेजते रहे हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, लॉकडाउन के दौरान वेतन संबंधित आदेश वैध था
दैनिक भास्कर हिंदी: यूके में पाकिस्तान समर्थित कश्मीरी अलगाववादियों का भारत विरोधी वेबिनार
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका ने एटलस साइकिल फैक्ट्री बंद होने पर सरकार पर साधा निशाना
दैनिक भास्कर हिंदी: रजनीकांत ने निशंक को कहा, शुक्रिया
दैनिक भास्कर हिंदी: गर्भवती हथिनी की मौत मामले में 2 हिरासत में