बिहार : भारी बारिश का अलर्ट, इलाकों से पानी निकालने का काम जारी
पटना, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में अभी तीन दिनों पूर्व हुई भारी बारिश के बाद कई मुहल्लों में जमा पानी अभी पूरी तरह निकला भी नहीं है कि मौसम विभाग ने पटना सहित चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों से पानी निकालने का काम जारी है। भारी बारिश से अब तक राज्य में 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राजधानी पटना समेत मध्य बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बिहार के पटना, बेगूसराय, खगड़िया और वैशाली में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
इस बीच पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार तक के लिए पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।
इधर, राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि अत्याधिक बारिश के कारण अबक 42 लोगों के मारे जाने और नौ लोगों के घायल होने की सूचना है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों तीन दिन तक हुए भारी बारिश के बाद पटना के जलमग्न इलाकों से पानी निकालने का कार्य लगातार जारी है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पटना के अधिकांश इलाकों से पानी निकाल दिया गया है, राजेंद्र नगर के कई इलाकों में अभी भी पानी जमा है।
Created On :   2 Oct 2019 7:30 PM IST