कोरोना: मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्त बिहार सरकार, सितंबर में वसूले 38 लाख

Bihar: Strict government against those who do not apply masks, 38 lakhs recovered in September
कोरोना: मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्त बिहार सरकार, सितंबर में वसूले 38 लाख
कोरोना: मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्त बिहार सरकार, सितंबर में वसूले 38 लाख
हाईलाइट
  • बिहार : मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्त सरकार
  • सितंबर में वसूले 38 लाख

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। लिहाजा सरकार मास्क नहीं लगाने वालों को कोई भी रियायत देने के मूड में नहीं हैं। मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इस महीने अब तक 76 हजार लोगों से जुर्माना वसूला गया।

बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने एक सितंबर से लागू अनलॉक-4 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 386 वाहन जब्त किए गए हैं और 12 लाख 81 हजार 700 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई। उन्होंने कहा कि एक सितंबर से सोमवार तक कुल 6,630 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 2 करोड़ 16 लाख 68 हजार 300 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है।

उन्होंने बताया, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को मास्क नहीं पहनने वाले 4,526 व्यक्तियों से 2 लाख 26 हजार 350 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। इस प्रकार एक सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 76,907 व्यक्तियों से 38 लाख 45 हजार 350 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। उन्होंने कहा, कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।

 

Created On :   15 Sep 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story