विराट कोहली, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ जैसे कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हुआ गायब, ट्विटर की नई पॉलिसी लागू 

Blue tick disappeared from Twitter handles of many big personalities like Virat Kohli
विराट कोहली, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ जैसे कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हुआ गायब, ट्विटर की नई पॉलिसी लागू 
ब्लू टिक सेवा खत्म! विराट कोहली, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ जैसे कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हुआ गायब, ट्विटर की नई पॉलिसी लागू 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने अपनी घोषणा के मुताबिक लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट पर ब्लू टिक हटा दिए हैं। दुनिया के तमाम हस्तियों के ट्वीटर हैंडल से ब्लू टिक हटाए जाने पर मस्क को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं और यूजर्स कह रहे हैं कि सीईओ ने जो कहा वो कर दिखाया। 

बता दें कि, एलन मस्क के इस नए नियम के मुताबिक, भारत के भी कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर हैंडल शिकार हुए हैं। जिनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेता शाहरुख खान समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियों के ब्लू चेक मार्क हट गए हैं।

ट्विटर ने बंद की ब्लू टिक सेवा

दरअसल, ट्विटर के मालिक बनने के बाद से एलन मस्क कोई न कोई नया नियम लागू कर ही रहे हैं। ट्विटर के नए नियमों के मुताबिक, अब ट्विटर उन ही लोगों को ब्लू टिक देगा जो इसके लिए चार्ज करेंगे। यह भुगतान आपको प्रति महीने करने होंगे तब आपका अकाउंट वेरिफाइड यानी ब्लू टिक मिलेगा। कपंनी के सीईओ एलन मस्क ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा था कि, 20 अप्रैल (साल 2023) से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया होगा। मस्क ने कहा था कि, अगर किसी को ब्लू टिक चाहिए तो उसके लिए प्रति माह चार्ज देने पड़ेगा तब जाकर यूजर्स वेरिफाइड अकाउंट्स का सेवा ले पाएंगे।

एलन मस्क ने पहले ही दे दी थी जानकारी

जानकारी के लिए बता दें कि, ट्विटर पिछले महीने 31 मार्च से ही ब्लू टिक के लिए चार्ज लेने वाला था लेकिन कुछ तकनीकी खामियों की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाया। इस मामले पर सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि, 20 अप्रैल से ट्विटर से वो तमाम ब्लू टिक हटाएं जाएंगे जो इसके लिए भुगतान नहीं करेंगे।

किसे मिलते हैं ब्लू टिक?

आपको बता दें कि, ब्लू टिक किसी सोशल मीडिया यूजर्स की गुणवता को दर्शाता है। ये निशान बड़ी-बड़ी हस्तियों को मिलते हैं। जिनमें पत्रकार, लेखक, क्रिकेटर, इतिहासकार, राजनेता और अभिनेता जैसे प्रतिष्ठित लोग होते हैं। जिन्हें ये सेवाएं मिलती है। ब्लू टिक अकाउंट्स पर लगने से इस बात की पूरी गारंटी होती है कि यूजर जो बात बोल रहा है या जो सूचना दे रहा है वो पूरी तरह सच है।

Created On :   21 April 2023 3:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story