Chidambaram On ECI: चुनाव आयोग पर कांग्रेस के आरोपों के बीच पी.चिंदबरम की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'चुनाव आयोग अधिकारों का दुरुपयोग..'

चुनाव आयोग पर कांग्रेस के आरोपों के बीच पी.चिंदबरम की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- चुनाव आयोग अधिकारों का दुरुपयोग..
  • पी. चिदंबरम ने चुनाव आयोग पर दी प्रतिक्रिया
  • पी. चिदंबरम ने चुनाव आयोग को बताया अधिकारों का दुरुपयोग करने वाला
  • कांग्रेस लगातार है चुनाव आयोग पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस कई समय से चुनाव आयोग पर हमलावर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी.चिंदबरम ने बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर और एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, आयोग राज्यों की चुनावी संरचना और मतदाता स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रहा है और अधिकारों का दुरुपयोग कर रहा है। इसका विरोध राजनीतिक और कानूनी तरीके से अवश्य किया जाना चाहिए।

चिंदबरम ने क्या कहा?

पी.चिंदबरम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि, 'बिहार में 65 लाख वोटर्स अपने वोटिंग राइट्स खो चुके हैं। जबकि तमिलनाडु में 6.5 लाख नए वोटर्स शामिल होने की खबर सामने आई हैं, जो कि चिंताजनक और गैरकानूनी हैं।'

प्रवासी कहना मजदूरों का अपमान- चिंदबरम

चिंदबरम का कहना है कि, मजदूरों को 'स्थायी तौर से प्रवासी' कहना उनका अपमान है और तमिलनाडु के वोटर्स की अपनी पसंद है और उनके पसंद की सरकार चुने के अधिकार में एक बड़ा हस्तक्षेप है। प्रवासी मजदूरों को राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए बिहार क्यों नहीं लौटना चाहिए? जैसा वे हमेशा करते हैं?

चुनाव आयोग अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहा है- पी. चिंदबरम

पी. चिंदबरम ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा है कि, चुननाव आयोग अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही राज्यों के चुनावी पैटर्न को बदलने की कोशिश कर रहा है। शक्तियों के इस दुरुपयोग का राजनीतिक और कानूनी तौर से विरोध करना चाहिए।

Created On :   3 Aug 2025 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story