महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों को लेकर जा रही नाव पलटी, 9 की मौत
By - Bhaskar Hindi |8 Aug 2019 10:00 AM IST
महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों को लेकर जा रही नाव पलटी, 9 की मौत
सांगली (महाराष्ट्र), 8 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जद्दोजहद के बीच सांगली जिला स्थित ब्रह्मनाल गांव में बड़ा हादसा हो गया। यहां बचाव कार्य में लगी ग्रामीणों से भरी एक नाव पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी।
कोंकण डिवीजन कमिश्नर दीपक महइस्कर ने बताया कि जब हादसा हुआ तब नाव करीब 30 ग्रामीणों को ले जा रही थी।
फिलहाल 16 अन्य लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। इन लोगों के भी डूबने की आशंका है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाढ़ प्रभावित सांगली में बचाव कार्य में लगी नाव ओवरलोड थी या नहीं। इसके अलावा यह भी स्पष्ट नहीं है कि नाव निजी थी या किसी आधिकारिक बचाव एजेंसी से संबंधित थी।
--आईएएनएस
Created On :   8 Aug 2019 3:30 PM IST
Next Story