राहुल को विदेशी मां का बेटा बताने वाले बसपा नेता की सभी पदों से छुट्टी
- जय प्रकाश ने लखनऊ में बसपा कोऑरर्डिनेटर्स की बैठक में कहा था कि राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते
- बसपा नेता जयप्रकाश ने कहा था कि भारत का प्रधानमंत्री 'पेट' से नहीं 'पेटी' (बैलेट बॉक्स) से निकलेगा
- राहुल गांधी को विदेशी मां का बेटा बताने वाले नेता जय प्रकाश सिंह को बसपा ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल गांधी को विदेशी मां का बेटा और प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर बताने वाले नेता जय प्रकाश सिंह को बसपा ने सभी पदों से हटा दिया है। जय प्रकाश बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर थे। जय प्रकाश पर कार्रवाई करते हुए मायावती ने कहा कि मुझे जय प्रकाश सिंह के भाषण के बारे में पता चला, जिसमें उन्होंने पार्टी की विचारधारा के खिलाफ बयान दिया है। दूसरे दलों के नेतृत्व के खिलाफ उन्होंने व्यक्तिगत टिप्पणी की है। यह उनकी निजी राय है, जिससे पार्टी सहमत नहीं है। उन्हें सभी पदों से तत्काल हटाया जाता है। जय प्रकाश ने सोमवार को लखनऊ में बसपा कोऑरर्डिनेटर्स की बैठक में कहा था कि राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, इसका कारण उनका अपने पिता से ज्यादा विदेशी मूल की मां की तरह दिखना है।
"पेटी" से निकलेगा प्रधानमंत्री
बसपा नेता जयप्रकाश ने कहा था कि भारत का प्रधानमंत्री "पेट" से नहीं "पेटी" (बैलेट बॉक्स) से निकलेगा। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को सिर्फ मायावती ही टक्कर दे सकती हैं, इसलिए उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए।
इन सीटों से चुनाव लड़ेंगी मायावती?
बसपा सुप्रीमो मायावती 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। पार्टी को ऑर्डिनेटर वीर सिंह ने बताया कि यूपी में अंबेडकरनगर या बिजनौर लोकसभा सीट उनकी हो सकती है। बीएसपी 2019 के लोकसभा चुनाव में मायावती को देशभर में दलितों की नेता के रूप में उभरते हुए देखना चाहती है। बसपा चाहती है कि पार्टी सुप्रीमो प्रधानमंत्री की रेस में हों। पार्टी का कहना है कि कर्नाटक चुनाव के बाद मायावती दमदार नेता के रूप में सामने आई हैं।
फैसला गठबंधन पर निर्भर
बीएसपी के मुताबिक सपा और बसपा का गठबंधन होने पर मायावती अपने पुराने क्षेत्र बिजनौर की सुरक्षित सीट नगीना या फिर अंबेडकरनगर से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक दोनों दलों के बीच गठबंधन होने पर ही यह सब निर्भर करेगा। बीएसपी उन राज्यों में गठबंधन के पक्ष में है, जहां कांग्रेस मजबूत है।
I came to know about BSP national coordinator Jai Prakash Singh"s speech in which he spoke against ideology of BSP also made personal remarks against leadership of rival parties. It"s his personal opinion. So,he has been removed from his post with immediate effect: Mayawati pic.twitter.com/oZXIkdQvJT
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2018
बिजनौर से सांसद रह चुकी हैं मायावती
मायावती 1989 में बिजनौर से चुनाव लड़ने के बाद जीतकर संसद पहुंच चुकी हैं। यह बसपा की पारंपरिक सीट मानी जाती है। दलित-मुस्लिम गठजोड़ से मायावती ने ये सीट हासिल की थी। इसी तरह वे अंबेडकर नगर से भी चुनाव जीत चुकी हैं।
ये तो शुरुआत है: पात्रा
इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा है कि महागठबंधन का निर्माण होने से पहले ही ये स्थिति है। बीएसपी ने साफ कर दिया है, चूंकि राहुल गांधी पिता से अधिक मां जैसे दिखते हैं और सोनियाजी विदेशी मूल की हैं, इसलिए वे कभी पीएम उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं। ये तो शुरुआत है, आगे-आगे देखिए क्या होता है।
महाठगबँधन का निर्माण होने से पहले की स्तिथि देखिए..
— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 17, 2018
BSP का साफ़ कहना है की चूँकि राहुल गांधी अपने पिता से अधिक अपने माँ जैसे दिखते है और सोनिया जी विदेशी मूल की है इसलिए राहुल जी कभी PM पद के उम्मीदवार नहीं हो सकते है!
अभी तो ये शुरुआत है
आगे आगे देखते जाइए होता है क्या.. pic.twitter.com/0QHNYc9ESF
Created On :   17 July 2018 12:39 PM IST