बुंदेलखंड : दलित किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश में 2 गिरफ्तार
बांदा, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दलित किशोरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया,सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 17 साल की दलित किशोरी शौच के लिए खेत की तरफ जा रही थी, तभी गांव के दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। इस मामले में पीड़िता के परिजन मंगलवार को शहर कोतवाली में धारा-354, 506 आईपीसी, एससीएसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके बाद दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर उनसे घटना संदर्भ में पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया, पीड़ित लड़की का सरकारी अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण कराया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
-- आईएएनएस
Created On :   21 April 2020 11:30 PM IST