फ्रांस पर बयान को लेकर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ मामला दर्ज

Case filed against poet Munawar Rana for statement on France
फ्रांस पर बयान को लेकर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ मामला दर्ज
फ्रांस पर बयान को लेकर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ मामला दर्ज
हाईलाइट
  • फ्रांस पर बयान को लेकर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ मामला दर्ज

लखनऊ, 2 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को लेकर मशहूर शायर मुनव्वर राना ने एक बयान दिया था। उनके खिलाफ हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

मामला इंस्पेक्टर दीपक पांडे की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पांडे ने शायर पर सामाजिक सद्भाव और सांप्रदायिक शांति भंग करने का आरोप लगाया है।

राना ने कथित तौर पर हत्याओं को सही ठहराते हुए हमलावर का समर्थन किया था।

मुनव्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम को बदनाम करने के लिए कैरिकेचर बनाए जाते हैं। इस तरह के कृत्य लोगों को फ्रांस के मामले में चरम कदम उठाने के लिए मजबूर करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उसने भी वही किया होगा जो उनकी जगह वहां था।

इस बीच, मुनव्वर राना ने कहा कि यह मुकदमा वह उसके तार्किक अंत तक लड़ेंगे।

शायर ने कहा, अगर इस सरकार की वश चले तो वह मुझे बिकरू जनसंहार मामले के लिए भी जिम्मेदार करार दे देगी।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   2 Nov 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story