- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Cases related to sexual harassment at workplace should be heard in closed rooms
बॉम्बे हाईकोर्ट: बंद कमरे में हो कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवाई, नहीं हो सकेगी मीडिया रिपोर्टिंग

हाईलाइट
- बॉम्बे हाईकोर्ट ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवाई या तो इन कैमरा हो या फिर न्यायाधीशों के चेंबर में। इस तरह से हाईकोर्ट ने ऐसे मामलो की सुनवाई को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। हाईकोर्ट ने साफ किया प्रकरण को लेकर ओपन कोर्ट में आदेश नहीं जारी किए जाने चाहिए और आदेश को हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति गौतम पटेल ने अपने आदेश में कहा है कि कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर रोक लगानेवाले कानून 2013 के तहत चलनेवाली सुनवाई को मीडिया में रिपोर्ट करने से रोका जाए। अदालत की अनुमति के बिना इस कानून के तहत कोर्ट में चलनेवाली कार्यवाही को मीडिया व सोशल मीडिया पर प्रकाशित-प्रसारित न किया जाए। इस दिशा-निर्देश के बावजूद यदि खबरे छापी जाती हैं तो इसे न्यायालय की अवमानना माना जाए।
न्यायमूर्ति ने साफ किया है कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले के पक्षकार की गोपनीयता को सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा। मामले से जुड़े पक्षकारों के नामों को गुप्त रखना आवश्यक होगा। पक्षकारों के नाम याचिका में ए/ बी के रुप मे लिखे जाए। सुनवाई के दौरान सिर्फ पक्षकार के वकील व पक्षकार और जरुरी स्टाफ को जाने की इजाजत हो। मामले से जुड़े सारे रिकार्ड को सील करके रखा जाए। यह रिकार्ड अदालत की अनुमति के बिना किसी को न दिए जाए। गवाहों की गवाही को किसी भी स्थिति में ऑनलाइन अपलोड न किया जाए। मीडिया इन दिशा-निर्देशों का कडाई से पालन करे। न्यायमूर्ति ने सुनवाई के दौरान पाया कि इस तरह के मामलों की सुनवाई को लेकर अब तक कोई दिशा-निर्देश मौजूद नहीं थे। यह दिशा-निर्देश प्रकरण से जुड़े दोनों पक्षकारों के हित में हैं। यह दिशा-निर्देश भविष्य में इस तरह के मामलों के आदेश जारी करने के लिए एक प्रोटोकाल के रुप में काम करेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl