कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को जमानत

Congress leader D.K. Bail to Shivkumar
कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को जमानत
कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को जमानत

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी.के. शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी। कोर्ट ने उन्हें 25 लाख रुपये के निजी मुचलका भरने का निर्देश दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें बिना अनुमति विदेश न जाने का भी निर्देश दिया है।

शिवकुमार को धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था। ईडी मामले की जांच कर रहा है।

शिवकुमार ने कर्नाटक में जनता दल (सेकुलर) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनवाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।

बुधवार को इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तिहाड़ जेल जाकर शिवकुमार से मुलाकात की थी।

Created On :   23 Oct 2019 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story