दिल्ली से सटे कौशांबी में दूषित पानी की होगी जांच, डीएम ने दिए आदेश

Contaminated water will be investigated in Kaushambi, adjacent to Delhi, DM ordered
दिल्ली से सटे कौशांबी में दूषित पानी की होगी जांच, डीएम ने दिए आदेश
नई दिल्ली दिल्ली से सटे कौशांबी में दूषित पानी की होगी जांच, डीएम ने दिए आदेश
हाईलाइट
  • जांच के लिए भेजे पानी के सैंपल

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के कौशांबी में भूमिगत पानी जांच में फेल हो जाने के बाद जिलाधिकारी ने सबंधित अधिकारीयों की बैठक बुलाकर जांच कराने के आदेश दिए हैं। आगामी कुछ दिनों में गठित टास्क फोर्स पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगा।

दरअसल, दिल्ली की एक लैब में कौशांबी अपार्टमेंट रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (कारवां) ने पानी की जांच कराई, जिसमें क्लोराइड की मात्रा दोगुनी और टीडीएस की मात्रा चार गुना पाई गई है। यह पानी के सैंपल कामदगिरी, विंध्याचल और सुमेरू टावर से लिए गए थे।

कमला नेहरू नगर स्थित नेशनल टेस्ट हाउस और दिल्ली की एक लैब में इसकी जांच कराई गई। वहीं जांच में पानी के तीनों सैम्पल फेल हो गए। हालांकि मीडिया में खबरें आने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को एक बैठक बुलाई जिसमें उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिजनल ऑफिसर के अलावा अन्य सबंधित अधिकारी शामिल रहे। बैठक में डीएम ने कहा है कि पानी के दोबारा सैंपल लेकर जांच कराएं। वहीं एक महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

बैठक में यह साफ कर दिया है, कौशांबी में कारवां अंतर्गत आने वाली सभी सोसाइटी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाएं। जितना अधिक जल संचय किया जाएगा, उतना ही अधिक भूजल साफ होगा।

इससे पहले (कारवां) की ओर से सभी अपार्टमेंट्स में गाइडलाइन जारी की गई थी कि लोग भूमिगत पानी को पीने के प्रयोग में न लाएं, वरना कैंसर, किडनी और लीवर की बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Aug 2022 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story