MP: इंदौर में अब ऑनलाइन मिलेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट, जिला प्रशासन की वेबसाइट पर देख सकेंगे

Coronas investigation report online in Indore
MP: इंदौर में अब ऑनलाइन मिलेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट, जिला प्रशासन की वेबसाइट पर देख सकेंगे
MP: इंदौर में अब ऑनलाइन मिलेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट, जिला प्रशासन की वेबसाइट पर देख सकेंगे

डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अब कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन दिया जाने लगा है। यह रिपोर्ट जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। गौरतलब है कि राज्य में इंदौर में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा है और नमूनों की जांच की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इन स्थितियों में संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने कोरोना सेंपल की टेस्ट रिपोर्ट को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।

संभाग आयुक्त के निर्देश के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा 5 मई से 9 मई तक जारी की गई टेस्ट रिपोर्ट जिला सूचना विज्ञान केंद्र के माध्यम से जिला प्रशासन इंदौर की अधिकृत वेबसाइट में अपलोड की गई है।

Coronavirus in World: अमेरिका में मौत का आंकड़ा 80 हजार पार, दुनिया में अब तक 41 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि जिला सूचना विज्ञान केन्द्र को मेडिकल कलेज से सूची प्राप्त होते ही इसे एनआईसी इंदौर की वेबसाइट अपलोड किया जा रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति यह रिपोर्ट देख सकेगा। ज्ञात हो कि इंदौर में अब तक 1858 संक्रमित लोग पाए गए है। इनमें से 89 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही 891 मरीज स्वस्थ होकर घरों को जा चुके है।

 

Created On :   11 May 2020 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story