दलित युवक को बंधक बनाया, जबरन शराब पिलाकर रात भर पीटा

Dalit youth was mortgaged, forcibly drinking alcohol beaten overnight
दलित युवक को बंधक बनाया, जबरन शराब पिलाकर रात भर पीटा
दलित युवक को बंधक बनाया, जबरन शराब पिलाकर रात भर पीटा

डिजिटल डेस्क, हरपलापुर । यहां दो तत्वों ने एक दलित युवक को रात भर कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसे जबनन शराब पिलाकर सारी रात उसकी पिटाई की । थाना पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा अभियान एवं गुंडों का जुलूस निकालने के बाद भी आदतन अपराधियों में कोई सुधार नहीं हुआ। जिन गुंडों का थाना पुलिस द्वारा हाल ही में नगर में जुलूस निकाला गया था उन्होंने मंगलवार रात एक दलित युवक को अपने खेत में बने कमरे में बंद कर जबरन शराब पिलाकर पीटा। पूरी रात कमरे में बंधक रहने के बाद जैसे - तैसे पीड़ित युवक भागकर अपने घर पहुंच और अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने थाने पहुंच कर आरोपियों के विरोध में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

भोपाल में नौकरी करता है पीड़ित 
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर खटक्याना मुहल्ला में रहने वाला दीपक अहिरवार भोपाल में जॉब करता है।  मंगलवार की शाम 8 बजे वो अपने खेतों में सुन्नी की बंधियां घूमने गया था तभी मुहल्ले में रहने वाले विजय धोबी और निक्की धोबी ने  पीड़ित को गंदी-गंदी गलियां देनी शुरू कर दी । जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे लात-घूंसों पीटा और उसे अपने कमरे में  लाकर जबरन शराब पिलाई। जैसे तैसे पीडितसुबह 6 बजे कमरे निकल कर भागने में कामयाब हुआ। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी विजय धोबी व निक्की धोबी पर आईपीसी की धारा 342, 323, 294, 506, 34, एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी  आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  

इनका कहना है 
पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया घटना से संबधित केस डायरी वरीष्ठ अधिकारियों के पास भेजी जाएगी। 
 हरदयाल अहिरवार, एएसआई 

Created On :   2 May 2018 5:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story