दिल्ली हिसा : ताहिर हुसैन को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Delhi Hisa: Tahir Hussain sent to 10 days judicial custody
दिल्ली हिसा : ताहिर हुसैन को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली हिसा : ताहिर हुसैन को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
हाईलाइट
  • दिल्ली हिसा : ताहिर हुसैन को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को आम आदमी पाटी(आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा भड़काने के आरोप में 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हुसैन की एक दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उसे मुख्य महानगर दंडाधिकारी पवन सिंह राजावत के समक्ष पेश किया गया।

हुसैन कथित रूप से उस हिंसा में शामिल था, जिसमें खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी। अंकित का शव उसके घर के पास एक नाले से बरामद किया गया था।

ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को भी हिंसा के लिए गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है।

पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें कम से कम 53 लोग मारे गए थे।

Created On :   21 March 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story