दिल्ली पुलिस टीमें पहुंची तबलीगी मुख्यालय, कांधला में ड्रोन से तलाशे जा रहे संदिग्ध

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दिल्ली पुलिस टीमें पहुंची तबलीगी मुख्यालय, कांधला में ड्रोन से तलाशे जा रहे संदिग्ध

नई दिल्ली/कांधला, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय से मौलाना साद जब से गायब हुए, तब से यहां दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा टीमों की चहल-पहल बढ़ गयी है। शनिवार और रविवार को भी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीमें जमात हेड क्वार्टर में पहुंची।

सूत्रों के मुताबिक, यह कसरत दिल्ली पुलिस इसलिए कर रही है ताकि, मौलाना साद जब तक क्वारंटाइन होम से निकल कर पुलिस के हाथ आयें, तब तक अपराध शाखा उनके खिलाफ तमाम सबूत जुटा ले। दूसरी ओर भले ही दिल्ली पुलिस ने अभी तक कांधला पुलिस से मदद न मांगी हो, मगर एहतियातन कांधला पुलिस इस मामले में ड्रोन निगरानी की मदद ले रही है।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुद अपराध शाखा के डीसीपी ज्वाय टिर्की जमात मुख्यालय पहुंचे। साथ में कई एसीपी और इंस्पेक्टर भी मौजूद थे। कुछ घंटे रहकर पुलिस टीमों ने जमात मुख्यालय के चप्पे चप्पे को छाना। सूत्रों के मुताबिक मरकज के करीब सवा सौ साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब यहां इतनी बड़ी तादाद में एक साथ पुलिस वालों की इतनी बड़ी टीम के पांव पड़े हों। वरना यहां जमातियों के अलावा बाहरी परिंदे भी पर नहीं मार पाये थे।

उल्लेखनीय है कि, जमात प्रमुख मौलाना मो. साद कांधलवी के खिलाफ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना जैसी त्रासदी के दौरान भी अपने यहां देशी विदेशी मौलाना-मौलवियों की भीड़ इकट्ठी की। जमात मुख्यालय में पहुंचे तमाम लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से हजारों की संख्या में संक्रमित लोग देश के तमाम शहरों में फैल चुके हैं।

केस दर्ज होने के बाद से ही मौलाना साद गायब हैं। मौलाना साद अपने बेटे मो. युसूफ साद और वकीलों के जरिये दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं। खुद अभी तक यह कहकर सामने नहीं आये हैं कि, वे एहतियातन क्वारंटाइन में हैं। अब पुलिस को इंतजार है मौलाना तक पहुंचने के लिए उनकी क्वारंटाइन अवधि के खत्म होने का। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा सूत्रों के मुताबिक, शनिवार-रविवार को जमात मुख्यालय पहुंचकर वहां वीडियोग्राफी भी करवाई गयी। ताकि बतौर सबूत अदालत में पेश किया जा सके। या फिर क्वारंटाइन होम से बाहर आते ही कहीं मौलाना मो. साद कांधलवी दिल्ली पुलिस के माथे ही कोई नया आरोप न मढ़ दें।

दूसरी ओर शामली पुलिस ने आईएएनएस से बात करते हुए रविवार को इस बात से साफ इंकार कर दिया, कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक कांधला पुलिस से कोई संपर्क किया है। शामली पुलिस के एक आला अफसर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, मौलाना मो, साद हमारे मुलजिम नहीं है। न ही दिल्ली पुलिस ने हमसे अभी कोई बात शेयर की है. न ही मदद मांगी है।

इसी अधिकारी ने आगे कहा, मौलाना मो. साद कांधलवी का कांधला थाना क्षेत्र में फार्म हाउस है। वे यहां आते-जाते देखे कभी नहीं गये। फार्म हाउस की रखवाली के लिए कुछ लोग भीतर ही रहते हैं। क्या मौलाना साद की तलाश मे शामली पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है? पूछे जाने पर इसी पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, हम ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं। पूरे कांधला-शामली जिले का ड्रोन-फुटेज वीडियो जमा किये जा रहे हैं। फिर इन सबको देखा जा रहा है। ताकि पता चल सके कि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हो रही है। ड्रोन के जरिये छतों पर इकट्ठे लोगों के बारे में भी पता चल रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन कानून की धारा 188 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   5 April 2020 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story