DUSU नतीजे : ABVP ने अध्यक्ष समेत 3 सीटें जीती, NSUI को मिला सचिव पद

DUSU नतीजे : ABVP ने अध्यक्ष समेत 3 सीटें जीती, NSUI को मिला सचिव पद
हाईलाइट
  • 23 उम्मीदवारों ने चुनाव में की थी दावेदारी
  • चुनाव में डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों ने किया था मतदान
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित हो गए। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को 3 और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को एक सीट पर जीत मिली। इसमें अध्यक्ष पद पर अंकिव बेसौया (ABVP), उपाध्यक्ष पद पर शक्ति सिंह (ABVP), सचिव पद पर आकाश चौधरी (NSUI) और सह सचिव पर ज्योति चौधरी (ABVP) को जीत मिली। 

बता दें कि DUSU के लिए 12 सितंबर को डीयू के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर 44.66 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले साल यह 43 फीसदी था। इस बार DUSU चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति ने वामपंथी छात्र संगठन अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) के साथ गठबंधन किया था।

यहां हुआ 50 प्रतिशत मतदान
कॉलेजों के मिले डेटा के हिसाब से अरबिंदो कॉलेज में 58%, राजधानी कॉलेज में 51.92%, एआरएसडी में 51%, रामजस कॉलेज 50.56%, हंसराज कॉलेज 50%, श्यामलाल कॉलेज 50%, श्री वेंकेटेश्वर कॉलेज में 50%, अदिति कॉलेज में 48%, देशबंधु कॉलेज में 44%, शहीद भगत सिंह कॉलेज में 33% वोटिंग हुई थी।

डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों ने किया था मतदान
इस बार के चुनावों में 23 उम्मीदवारों के लिए करीब डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों ने मतदान किया था। जिसके लिए 52 मतदान केन्द्रों में 760 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया। ज्यादातर चुनावों में बिना आईडी कार्ड के छात्रों को मतदान करने का अधिकार नहीं होता है, लेकिन इस बार के चुनावों में हर छात्रों ने बिना आई डी कार्ड के भी मतदान किया था।चुनावों में हिस्सा लेने वाले छात्रों को एडमिशन के दौरान दी गई रसीद के आधार पर मतदान करने का मौका दिया गया था। 

पिछले चुनाव में NSUI ने जीते थे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद
2017 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट्स यूनियन चुनाव में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने चार साल बाद जोरदार वापसी की थी। NSUI ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया था। NSUI के उम्मीदवार रॉकी तुसीद अध्यक्ष चुने गए थे। उपाध्यक्ष पद पर भी NSUI ही जीती, जबकि सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रटरी के पद ABVP की झोली में आए थे। 

Created On :   13 Sept 2018 10:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story