- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi University Student Union election results 2018 live updates
दैनिक भास्कर हिंदी: DUSU नतीजे : ABVP ने अध्यक्ष समेत 3 सीटें जीती, NSUI को मिला सचिव पद
हाईलाइट
- दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित
- 23 उम्मीदवारों ने चुनाव में की थी दावेदारी
- चुनाव में डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों ने किया था मतदान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित हो गए। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को 3 और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को एक सीट पर जीत मिली। इसमें अध्यक्ष पद पर अंकिव बेसौया (ABVP), उपाध्यक्ष पद पर शक्ति सिंह (ABVP), सचिव पद पर आकाश चौधरी (NSUI) और सह सचिव पर ज्योति चौधरी (ABVP) को जीत मिली।
बता दें कि DUSU के लिए 12 सितंबर को डीयू के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर 44.66 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले साल यह 43 फीसदी था। इस बार DUSU चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति ने वामपंथी छात्र संगठन अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) के साथ गठबंधन किया था।
यहां हुआ 50 प्रतिशत मतदान
कॉलेजों के मिले डेटा के हिसाब से अरबिंदो कॉलेज में 58%, राजधानी कॉलेज में 51.92%, एआरएसडी में 51%, रामजस कॉलेज 50.56%, हंसराज कॉलेज 50%, श्यामलाल कॉलेज 50%, श्री वेंकेटेश्वर कॉलेज में 50%, अदिति कॉलेज में 48%, देशबंधु कॉलेज में 44%, शहीद भगत सिंह कॉलेज में 33% वोटिंग हुई थी।
डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों ने किया था मतदान
इस बार के चुनावों में 23 उम्मीदवारों के लिए करीब डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों ने मतदान किया था। जिसके लिए 52 मतदान केन्द्रों में 760 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया। ज्यादातर चुनावों में बिना आईडी कार्ड के छात्रों को मतदान करने का अधिकार नहीं होता है, लेकिन इस बार के चुनावों में हर छात्रों ने बिना आई डी कार्ड के भी मतदान किया था।चुनावों में हिस्सा लेने वाले छात्रों को एडमिशन के दौरान दी गई रसीद के आधार पर मतदान करने का मौका दिया गया था।
पिछले चुनाव में NSUI ने जीते थे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद
2017 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने चार साल बाद जोरदार वापसी की थी। NSUI ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया था। NSUI के उम्मीदवार रॉकी तुसीद अध्यक्ष चुने गए थे। उपाध्यक्ष पद पर भी NSUI ही जीती, जबकि सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रटरी के पद ABVP की झोली में आए थे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl