सुशील चंद्रा देश के अगले चीफ इलेक्शन कमिश्नर होंगे, 13 अप्रैल को लेंगे जिम्मेदारी

Election Commissioner Sushil Chandra will be the next Chief Election Commissioner of the country
सुशील चंद्रा देश के अगले चीफ इलेक्शन कमिश्नर होंगे, 13 अप्रैल को लेंगे जिम्मेदारी
सुशील चंद्रा देश के अगले चीफ इलेक्शन कमिश्नर होंगे, 13 अप्रैल को लेंगे जिम्मेदारी
हाईलाइट
  • 13 अप्रैल को सुनील अरोड़ा की जिम्मेदारी संभालेंगे
  • सुशील चंद्रा देश के अगले चीफ इलेक्शन कमिश्नर होंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुशील चंद्रा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। केन्द्र सरकार ने रविवार को निर्वाचन आयोग के सबसे बड़े पद के लिए उनके नाम को मंजूरी दे दी। इस संबंध में जल्दी ही आदेश जारी कर दिया जाएगा। वर्तमान में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा 12 अप्रैल को रिटायर होंगे। एक दिन बाद 13 अप्रैल को सुशील चंद्रा उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे। 

15 मई 1957 को जन्‍मे सुशील चंद्रा 1980 बैच के IRS अधिकारी हैं। उन्होंने IIT रूड़की से बीटेक और देहरादून से LLB किया था। चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा के रिटायर होने के एक दिन बाद 13 अप्रैल को चंद्रा उनकी जगह जिम्मेदारी संभालेंगे। वह 14 मई, 2022 तक इस पद पर रहेंगे। चंद्रा 14 फरवरी 2019 को लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए थे।

चंद्रा के कार्यकाल में चुनाव आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराएगा। इन राज्यों में अगले साल मार्च से मई तक विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को खत्म होना है।

पोल पैनल में शामिल होने से पहले सुशील चंद्रा सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के अध्यक्ष थे। टीएस कृष्णमूर्ति के बाद वह दूसरे ऐसे IRS अफसर थे, जिन्हें चुनाव आयुक्त बनाया गया। कृष्णमूर्ति को 2004 में मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

Created On :   12 April 2021 6:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story