COVID-19: होम आइसोलेशन के लिए केंद्र की नई गाइडलाइन, घर पर ऐसे रहें मामूली लक्षण वाले मरीज

Health Ministry issued guidelines for home isolation self isolation COVID19 symptoms Coronavirus
COVID-19: होम आइसोलेशन के लिए केंद्र की नई गाइडलाइन, घर पर ऐसे रहें मामूली लक्षण वाले मरीज
COVID-19: होम आइसोलेशन के लिए केंद्र की नई गाइडलाइन, घर पर ऐसे रहें मामूली लक्षण वाले मरीज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों के होम आइसोलेशन को लेकर मंगलवार को गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार कम या हल्के लक्षण वाले लोग या फिर जिनमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं, वैसे लोग घर में खुद को आइसोलेट कर सकते हैं। ऐसे मरीज जिनके पास अपने घर पर सेल्फ आइसोलेशन की सुविधा है उनके पास होम आइसोलेशन का विकल्प होगा। 

Covid-19 India: देश में 24 घंटे में 1594 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 30 हजार के करीब

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, मामूली लक्षणों वाले मरीजों को घर में ही आसलेशन में रखना सही होगा। उन्होंने कहा, ऐसे मरीजों की घर में देखभाल करने वालों के लिए कुछ विशेष सावधानियां बरतने की हिदायत दी गई है। इनमें मास्क से लेकर हाथों की सफाई आदि के लिए विस्तृत दिशानिर्देश दिए गए हैं।

होम आइसोलेशन को लेकर ये हैं दिशा-निर्देश-

  • वेरी माइल्ड कैटेगरी में होने के साथ ही मरीज के घर पर सेल्फ-आइसोलेशन और परिवार के सदस्यों को क्वारेंटाइन करने की सुविधा होनी चाहिए।
  • 24 घंटे मरीज की देखभाल के लिए कोई व्यक्ति होना चाहिए। मरीज जब तक आइसोलेशन में रहे, तब तक उसकी देखभाल करने वाले और अस्पताल के बीच संपर्क का जरिया होना चाहिए।
  • देखभाल करने वाले और मरीज के करीबी संपर्क वाले लोगों को डॉक्टर की सलाह से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा लेनी होगी।
  • आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। इसे ब्लूटूथ और वाई-फाई के जरिए हर वक्त एक्टिव रखना जरूरी होगा।
  • मरीज को अपने स्वास्थ्य के बारे में डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर को नियमित जानकारी देनी होगी।
  • मरीज को गाइडलाइंस फॉलो करने की अंडरटेकिंग देनी होगी।

गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत करें संपर्क
मरीज या उसकी देखभाल करने वाले को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा। अगर सांस लेने में दिक्कत, लगातार दर्द या छाती में दबाव, मानसिक दबाव या उठने में परेशानी, चेहरे या होठों पर नीलापन या फिर डॉक्टर ने जो बताए हैं वे गंभीर लक्षण दिखें तो तुरंत बताना चाहिए।

कब खत्म कर सकते हैं होम आइसोलेशन ?
अगर लक्षण दिखने बंद हो गए हैं, टेस्ट के बाद मेडिकल ऑफिसर ने संक्रमण खत्म होना सर्टिफाइ कर दिया है तो मरीज आइसोलेशन खत्म कर सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी: प्लाज्मा थेरेपी नहीं है कोरोना का इलाज, किया जा रहा शोध

 

Created On :   28 April 2020 3:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story