निसर्ग तूफान का असर: मध्य प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Heavy rain warning in 27 districts of MP
निसर्ग तूफान का असर: मध्य प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
निसर्ग तूफान का असर: मध्य प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में निसर्ग तूफान का असर नजर आ रहा है। बूंदाबांदी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में बुधवार की रात से निसर्ग तूफान के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं गुरुवार की सुबह से कई स्थानों के आसमान पर बादलों का डेरा है और बूंदाबांदी भी हो रही है, इससे गर्मी से राहत है।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के 52 में से 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास और अशोकनगर में भारी बारिश हो सकती है।

 

Created On :   4 Jun 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story