हैदराबाद एनकाउंटर : सुप्रीम कोर्ट ने जांच आयोग को छह और महीने का समय दिया
- हैदराबाद एनकाउंटर : सुप्रीम कोर्ट ने जांच आयोग को छह और महीने का समय दिया
नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2019 हैदराबाद एनकाउंटर मामले में गठित तीन सदस्यीय आयोग को जांच पूरी करने के लिए छह और महीने का समय दिया है।
प्रधान न्यायाधीश एस.ए.बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने आयोग की तरफ से पेश वकील की दलील सुनी और जांच के लिए छह माह का और समय दे दिया। आयोग अब अगस्त 2020 तक अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगा।
आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी.एस. सिरपुकर कर रहे हैं। इस आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने एक वेटेनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस द्वारा चार मुख्य आरोपियों के कथित एनकाउंटर की जांच के लिए गठित किया था।
आयोग ने अपनी जांच पूरी करने के लिए और समय की मांग की। आयोग ने इसके लिए कोरोना महामारी की वजह से उपजे हालात का हवाला दिया। इसके साथ ही आयोग ने कहा कि तीनों सदस्य अलग-अगल शहर में रहते हैं और जांच की जगह अलग शहर है, इस कारण से जांच में दिक्कत आ रही है।
आयोग में सिरपुरकर के अलावा बांबे हाईकर्ट के पूर्व न्यायाधीश आर पी सोंदुर-बलडोटा और पूर्व सीबीआई निदेशक डी.आर कार्तिकेयन शामिल हैं।
Created On :   24 July 2020 6:00 PM IST