86वां वायुसेना दिवस: सचिन तेंदुलकर ने देखा वायुसेना का दमखम
- भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान पराक्रम का करेंगे प्रदर्शन
- एयरचीफ मार्शल हिंडन एयरबेस पर मौजूद हैं
- गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हो रही है परेड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की स्थापना को आज (सोमवार) 86 साल पूरे हो गए हैं। वायुसेना दिवस (एयरफोर्स डे) पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर परेड का आयोजन किया गया। इसके बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने दुनिया के सामने अपने पराक्रम का प्रदर्शन किया। इस दौरान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ सहित वायुसेना के कई बड़े अधिकारी हिंडन एयरबेस पर मौजूद थे। हिंडन एयरबेस पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे। बता दें कि एयरफोर्स की तरफ से सचिन को ग्रुप कैप्टन की उपाधि दी गई है।
डकोटा मालवाहक विमान ने हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर उड़ान भरी। कई देशों से आने वाले राजनयिकों ने समारोह में भारतीय वायुसेना की ताकत देखी। महिला फ्लाइंग लेफ्टिनेंट पी. राव निशान टोली की कमान संभालती नजर आईं। अतिथि व लोगों को 8000 फीट की ऊंचाई से आकाशगंगा की टीम ने कार्यक्रम में सलामी देते हुए करतब दिखाए। टीम सारंग के साथ एयर वॉरियर की टीम, विंटेज विमान टाइगर मौथ ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वायुसेना के सबसे आधुनिक कमांडो गरुड़ की टीम ने भी शौर्य का प्रदर्शन किया।
Group Captain @sachin_rt arrives at Hindon Air Force Station, Ghaziabad to witness the #AirForceDay Parade.
— PIB India (@PIB_India) 8 October 2018
#IndianAirForce #AFDayCelebration #MondayMotivation pic.twitter.com/UtdBWWS1xv
???? ??? ?????, ?????-2000, ???-29, ????? ?? ???? ???? ?????????? ???? ?? ???????? ??????? ???????? ??? ???? ??????? ??? ???? ???? ??????? ?? ????????? ??? ???????? ???? ?? ???????? ?? ???? ?????? ????? ???????? ?? ?? ??? ????????? ?? ??? ????????? ???? ???? ?????? ?????? ?? ??????? ?? ???? ??, ???? ?? ?????? ????? ??? ????? ???? ??? ???�
Created On :   8 Oct 2018 9:11 AM IST