- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Indian Railways cancels all tickets till 30 June Refunds given Shramik Special train Lockdown corona crisis
दैनिक भास्कर हिंदी: Lockdown Effect: रेलवे ने 30 जून तक बुक सभी टिकटों को किया रद्द, स्पेशल ट्रेनों पर कोई असर नहीं

हाईलाइट
- रेलवे ने 30 जून तक के सभी टिकटों को किया रद्द
- श्रमिक और स्पेशल ट्रेनों पर नहीं पड़ेगा असर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के कारण सामान्य पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा अभी बंद ही रहेगी। भारतीय रेलवे ने 30 जून तक के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है। यानि कि जिन लोगों ने मई और जून में यात्रा करने के लिए पहले से टिकट बुक कराई थी। उन सभी टिकटों को कैंसिल कर दिया गया है और इनके पैसे भी ग्राहकों को रिफंड कर दिए गए हैं। हालांकि स्पेशल ट्रेनों और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, ये पहले की तरह ही जारी रहेंगी।
Indian Railways cancels all tickets booked to travel on or before June 30th, 2020. Refunds given to all tickets booked till 30th June 2020. All special trains and Shramik Special train to however ply as usual. pic.twitter.com/5Pgs09WB2t
— ANI (@ANI) May 14, 2020
दरअसल सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए सामान्य रेल सेवाओं को बंद कर रखा है। करीब दो महीने से ट्रेन सेवा पूरी तरह से ठप है। अब सरकार ने आदेश जारी किया है कि सामान्य रेल यात्राओं के लिए आरक्षित की गईं 30 जून तक की सभी टिकट रद्द कर दी गई हैं। लेकिन प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। रेलवे बोर्ड के यात्री विपणन के निदेशक द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, मेल, एक्सप्रेस, यात्री और उपनगरीय सहित नियमित ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।
Since 1 May 2020, Indian Railways has carried 10 lakh shramiks in 800 trains to their home state: Indian Railways pic.twitter.com/j8vTk17SX4
— ANI (@ANI) May 14, 2020
2 लाख 34 हजार से ज्यादा यात्रियों ने बुक कराए टिकट
बुधवार को रेलवे ने बताया विशेष ट्रेनों के लिए अब तक 2 लाख 34 हजार 411 यात्रियों ने टिकट बुक किए हैं। यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) के तहत अब तक कुल 45.30 करोड़ रुपये किराया मिला है। 1 मई से अबतक 10 लाख श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा चुका है। कुल 800 ट्रेनें चलीं। बता दें कि, रेलवे ने 24 मार्च से पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को निलंबित कर रखा है। पूरे देश में आवश्यक माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केवल माल और विशेष पार्सल ट्रेनें और अब श्रमिक और विशेष ट्रेनें ही चालू हैं।
2,34,411 passengers have booked tickets till now for special trains. Total Passenger Reservation System (PRS) fare collected till now is Rs 45.30 crores: Indian Railways
— ANI (@ANI) May 14, 2020
Coronavirus India: 24 घंटे में 3722 नए केस, 134 की मौत, कुल मामले 78 हजार से ज्यादा
12 मई से रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे 12 मई से 15 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रविवार (10 मई) को रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को आंशिक रूप से संचालित करने की घोषणा की थी। ये ट्रेनें दिल्ली से देश के अन्य पंद्रह शहरों को जोड़ेंगी। पिछले दो दिनों में हजारों लोग इन ट्रेनों में सफर कर चुके हैं। रेलवे ने सोमवार को बुक किए गए 45 हजार से अधिक टिकटों से 16.15 करोड़ रुपये कमाए थे।
स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल
भारतीय रेलवे ने 12 मई से 20 मई के बीच चलने वाली ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी की थी। ये दैनिक, साप्ताहिक या द्वि-साप्ताहिक ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनें नई दिल्ली और देश के सभी प्रमुख शहरों के बीच चलेंगी, जिनमें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी शामिल हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 503 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (26 मई 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503 अंक यानी कि 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 54,252 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 144.35 अंक यानी कि 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 16170.15 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 755.40 अंकों की बढ़त के साथ 35094.90 पर समाप्ती दी। इंडिया विक्स 10.72% नीचे हो 22.57 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयर हरे रहे जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। क्षेत्र विशेष में आईटी, मेटल तथा बैंक सूचकांकों में 1 से 3 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि आयल एवं पावर सेक्टर में बिक्री देखी गयी। निफ्टी के शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल तथा एसबीआई में सर्वाधिक बढ़त रही तथा यूपीएल, डिविज लैब, अडानी पोर्ट तथा सिप्ला में सबसे अधिक गिरावट रही।
निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो आनेवाले सत्रों में तेजी के ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने पिछली होरिजेंटल लाइन पर सपोर्ट ले ऊपर का रुख दिखाया है एवं 16410 का स्तर पार करने के बाद नयी खरीदारी दिख सकती है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर क्लोजिंग दी है जो एक उछाल का संकेत दे रही है।
मोमेंटम इंडिकेटर एमएडीसी एवं स्टॉकिस्टिक पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं तथा दैनिक चार्ट पर ओवेरसोल्ड क्षेत्र से वापसी दिखाई है जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15900 है तथा 16300 लघु अवधि का अवरोध है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34400 तथा सपोर्ट 35500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 315 अंक की बढ़त के साथ 54,065 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 91 अंक की तेजी के साथ 16,117 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: बटलर ने कहा, एक दो सप्ताह में ट्रेनिंग पर लौट सकते हैं खिलाड़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: बे-पटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेक पर कार्य कर रहे मजदूरों में हड़कंप, बड़ा हादसा टला
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात से 1908 मजदूर लेकर बांदा पहुंची ट्रेन, सवार बुजुर्ग महिला की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: Lockdown: रेलवे आज चला रहा 9 स्पेशल AC ट्रेनें, 1.69 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, देखिए पूरी लिस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: पटना, अहमदाबाद से 2 राजधानी ट्रेनें नई दिल्ली पहुंचीं