Indian Railway: कोरोना से लड़ने के लिये रेलवे तैयार कर रहा मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स

Indian Railways is preparing masks, sanitizers and gloves to fight Corona
Indian Railway: कोरोना से लड़ने के लिये रेलवे तैयार कर रहा मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स
Indian Railway: कोरोना से लड़ने के लिये रेलवे तैयार कर रहा मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स
हाईलाइट
  • कोरोना से लड़ने के लिये भारतीय रेल तैयार कर रही है मास्क
  • सैनिटाइजर और दस्ताने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में मास्क और सैनिटाइजर की बढ़ती मांग के बीच अब इंडियन रेलवे भी सैनिटाइजर बना रहा है। यह सैनिटाइजर आसनसोल के डीजल शेड ने तैयार की है। लगभग 500 लीटर सैनिटाइजर तैयार की गई है, जो रेलवे के दूसरे यूनिट में काम आएगा। रेलवे की जोधपुर इकाई पहले ही 215 लीटर सैनिटाइजर बना चुकी है जिसको रेलवे की विभिन्न में केन्द्र में भेजा जा रहा है। इसके अलावा रेलवे कई दूसरे काम में भी लगा हुआ है। कोरोनावायरस से लड़ने के लिए रेलवे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट भी तैयार कर रही है, जिसमें मॉस्क और दस्ताने भी शामिल हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिग: PM मोदी आज जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल, कोरोना पर बनेगा एक्शन प्लान

गौरतलब है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी रेलवे ने लीक से अलग हटते हुए जरूरत की चीजों का निर्माण किया था। उस समय रेलवे के जमालपुर, त्रिचि, आसनसोल और कांचापाड़ा वर्कशॉप पर एंबुलेंस,बख्तरबंद गाड़ियां,गोला-बारूद और रॉयल एयरफोर्स की उपयोग हेतू साजो-सामान तैयार की गई थी। ध्यान रहे कि रेलवे खाली पड़ी ट्रेन की बोगियों को अस्पताल में बदलने का काम शुरू कर चुकी है, जिसको जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन वार्ड के तौर पर इस्तेमाल में लाया जाएगा।

Lockdown: सरकार ने दिया 1.70 लाख करोड़ का महा-पैकेज, गरीब-किसान-महिलाओं को मिलेगा लाभ

 

Created On :   26 March 2020 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story