दिल्ली-एनसीआर में 5 से 9 जनवरी तक होगी बारिश

It will rain in Delhi-NCR from January 5 to 9
दिल्ली-एनसीआर में 5 से 9 जनवरी तक होगी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली-एनसीआर में 5 से 9 जनवरी तक होगी बारिश
हाईलाइट
  • 3 से 7 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में 5 से 9 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है। ये जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी।

हल्की बारिश 5, 6 और 7 जनवरी को होने की संभावना है और इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि 8 और 9 जनवरी को गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। इस बीच दिल्ली में सोमवार सुबह बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी ने अपने दैनिक पूर्वानुमान में कहा कि एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और इससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण के 3 जनवरी से उत्तर पश्चिमी भारतीय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है और 3 से 7 जनवरी के दौरान व्यापक बारिश होने की संभावना है। तो वहीं जम्मू-कश्मीर में 4 और 5 जनवरी और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 5 जनवरी को बारिश होने की संभावना है।

इसमें कहा गया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 से 7 जनवरी के दौरान व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है और 5 जनवरी को पश्चिम मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे यहां सापेक्षिक आद्र्रता (रिलेटिव ह्युमिडिटी) 94 फीसदी दर्ज की गई।

 

(आईएएनएस)

Created On :   3 Jan 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story