अनंतनाग में जैश का शीर्ष कमांडर, सहयोगी ढेर

Jams top commander, associate pile at Anantnag
अनंतनाग में जैश का शीर्ष कमांडर, सहयोगी ढेर
अनंतनाग में जैश का शीर्ष कमांडर, सहयोगी ढेर
हाईलाइट
  • जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का शीर्ष कमांडर मार गिराया गया
  • जेईएम का यह कमांडर 12 जून को हुए हमले में शामिल था
  • जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए थे
श्रीनगर, 30 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का शीर्ष कमांडर मार गिराया गया।

जेईएम का यह कमांडर 12 जून को हुए हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए थे।

पुलिस ने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान में जेईएम का एक शीर्ष कमांडर फैयाज पंजू व उसके एक सहयोगी को बिजबेहरा इलाके के वाबजुन गांव में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पंजू अनंतनाग कस्बे में 12 जून को सीआरपीएफ पर हमले में शामिल था, जिसमें पांच सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे व एक स्टेशन हाउस ऑफिसर अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी बाद में मौत हो गई थी।

--आईएएनएस

Created On :   30 July 2019 2:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story