- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Kamal Nath government strengthened by victory in Jhabua by-election
दैनिक भास्कर हिंदी: झाबुआ उपचुनाव में जीत से मजबूत हुई कमलनाथ सरकार

हाईलाइट
- झाबुआ उपचुनाव में जीत से मजबूत हुई कमलनाथ सरकार
भोपाल, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव ने कमलनाथ सरकार की सेहत को पहले के मुकाबले और दुरुस्त करने का काम किया है, क्योंकि बहुमत के आंकड़े से दो अंक दूर चल रही इस सरकार का इस उपचुनाव से एक अंक और बढ़ गया है। अब सरकार पूर्ण बहुमत से सिर्फ एक सीट पीछे रह गई है। वहीं इस चुनाव से सरकार का मनोबल बढ़ा है।
राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत नहीं है और बाहरी समर्थन से यह सरकार चल रही है। झाबुआ उपचुनाव से पहले कांग्रेस के 114 विधायक थे, जो अब बढ़कर 115 हो गए हैं। यानी पूर्ण बहुमत से एक सीट कम। वहीं भाजपा के 108 विधायक हैं, जो विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से एक कम हो गए हैं। कांग्रेस को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। इस तरह सरकार के पास अब 122 विधायकों का समर्थन हो जाएगा।
झाबुआ विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव शुरुआत से ही कमलनाथ बनाम शिवराज सिंह चौहान के तौर प्रचारित किया जा रहा था। इस चुनाव में दोनों ही नेताओं ने अपनी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चुनाव से पहले कहा यही जा रहा था कि यह चुनाव कमलनाथ सरकार के 10 माह और शिवराज सरकार के 13 साल के बीच है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से लेकर स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री चौहान तक ने हर जगह अपनी सरकार के कामकाज को गिनाया था और कमलनाथ सरकार को वादा खिलाफी की सरकार करार दिया था।
दूसरी ओर कांग्रेस ने पूरे चुनाव को किसान कर्जमाफी, आदिवासियों के पक्ष में लिए गए फैसले और बेरोजगार युवाओं की योजनाओं के इर्द गिर्द ही लड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वयं कहा था कि झाबुआ में नाम के वास्ते तो भूरिया चुनाव मैदान में हैं और काम के वास्ते कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं।
झाबुआ में मिली जीत पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, झाबुआ ही नहीं, महाराष्ट्र और हरियाणा के जो नतीजे सामने आए हैं, वे बताते हैं कि देश की जनता को भाजपा ने निराश किया है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में जनता के मिले समर्थन से अलग है यह चुनाव।
भाजपा ने अपनी झाबुआ में हार स्वीकर कर ली है। प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है, जनता में कमलनाथ सरकार के खिलाफ गुस्सा है, उपचुनाव में भी गुस्सा देखने को मिला। मगर सरकार की विफलताओं को हम जनता तक क्यों नही पहुंचा सके, इसकी समीक्षा करेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : मेट्रो स्टेशन पर युवक-युवती से 1 करोड़ रुपये बरामद, छानबीन जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: झाबुआ में सच्चाई की जीत, देश भाजपा से निराश : कमलनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार उपचुनाव में राजग को झटका, एआईएमआईएम ने खोला खाता (राउंडअप)
दैनिक भास्कर हिंदी: रिजल्ट के बाद बोली कांग्रेस, जनादेश विनम्रता से स्वीकार, जनता को भ्रमित नहीं किया जा सकता