- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Maharashtra Shiv Sena-BJP Live Update, Shiv Sena MLA meeting live, Uddhav Thackeray Live Update
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्यपाल से बीजेपी की मुलाकात पर बोले संजय राउत- बहुमत है तो सरकार बनाएं

हाईलाइट
- महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर खींचतान जारी
- शिवसेना-भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद नहीं बन रही है बात
- राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता, शिवसेना विधायक होटल में शिफ्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है। शिवसेना और बीजेपी दोनों ही मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़े हुए हैं। पिछले महीने 21अक्टूबर के हुए विधानसभा चुनावों में 105 सीटें जीतकर भाजपा अकेली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। इसके अलावा शिवसेना को 288 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें मिली हैं।
24 अक्टूबर को मतदान के परिणाम घोषित होने के बाद से दस दिन से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन सरकार बनने में देरी हो रही है, क्योंकि भाजपा-शिवसेना में अभी भी मतभेद कम नहीं हुए हैं। शिवसेना का दावा है कि उसने 50-50 फॉर्मूले पर सहमति के बाद ही भाजपा से गठबंधन किया। वहीं, भाजपा इससे इनकार कर रही है।
राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए वंचित बहुजन अघड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
Mumbai: Vanchit Bahujan Aghadi party chief Prakash Ambedkar along with other party leaders met Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari, today, to discuss the prevailing political situation in the state. pic.twitter.com/Jjn5jM6qiJ
— ANI (@ANI) November 7, 2019
मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे ने राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की
#Mumbai: Mumbai Police Commissioner Sanjay Barve meets Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan.
— ANI (@ANI) November 7, 2019
महाधिवक्ता राज्यपाल से मिलने पहुंचे
महाराष्ट्र के महाधिवक्ता, आशुतोष कुंभकोनी राज्यपाल, भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Mumbai: Maharashtra Advocate General, Ashutosh Kumbhakoni reaches Raj Bhavan to meet Governor, Bhagat Singh Koshyari (file pic). Term of the Maharashtra Assembly ends on 9th November. pic.twitter.com/F1nZg2BNfC
— ANI (@ANI) November 7, 2019
हमारे पास सीएम बनाने की संख्या - राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारा रुख बदला नहीं है। हमारे पास अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए संख्या है। हमें यह दिखाने की जरूरत नहीं है। हमारे पास विकल्प हैं, हम विकल्पों के बिना नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास (भाजपा) संख्या है तो सरकार बनाए। अगर संख्या नहीं है तो इसे स्वीकार करें। संविधान इस देश के लोगों के लिए है, यह उनकी (भाजपा की) निजी संपत्ति नहीं है। हम संविधान को अच्छी तरह से जानते हैं। हम महाराष्ट्र में शिवसेना के सीएम का गठन संवैधानिक रूप से करेंगे।
Sanjay Raut: If you (BJP) have the numbers,form the govt. If you don't have the numbers then admit it. Constitution is for the people of this country,it is not their (BJP's) personal property.We know the constitution well.We'll form CM of Shiv Sena in Maharashtra constitutionally https://t.co/Tw1YL3Ubvl
— ANI (@ANI) November 7, 2019
राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में गिरीश महाजन, चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार और आशीष शेलार शामिल थे। जिन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
Mumbai: A Bharatiya Janata Party (BJP) delegation comprising of Girish Mahajan, Chandrakant Patil, Sudhir Mungantiwar and Ashish Shelar met Governor Bhagat Singh Koshyari today. https://t.co/LoYNwyaBBq pic.twitter.com/uj12wlY8if
— ANI (@ANI) November 7, 2019
जनता ने महायुति को जनादेश दिया - पाटिल
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि जनता ने महायुति (गठबंधन) को जनादेश दिया है। सरकार बनाने में देरी हो रही है। हम राज्य में कानूनी विकल्पों और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल से मिले।
Maharashtra BJP President, Chandrakant Patil: People of Maharashtra have given mandate to 'Mahayuti' (alliance). There is delay in government formation. Today, we met the Governor to discuss the legal options and political situation in the state. pic.twitter.com/GIPnqnq8Eh
— ANI (@ANI) November 7, 2019
राज्यपाल से मिलने पहुंचे भाजपा नेता
भाजपा प्रतिनिधिमंडल राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि बीजेपी राज्यपाल को प्रदेश की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देगी।
Mumbai: A delegation of Bharatiya Janata Party (BJP) arrives at Raj Bhawan #Maharashtra pic.twitter.com/Fs7ZxCoK5u
— ANI (@ANI) November 7, 2019
हमने ज्यादा कुछ नहीं मांगा- उद्धव ठाकरे
शिवसेना विधायकों के साथ बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने कुछ ज्यादा नहीं मांगा है। जो पहले तय हुआ था, हमें वह चाहिए। बीजेपी नेताओं से मेरी कोई भी सीधी बात नहीं हुई है। हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि उन पर हम विचार करें। उद्धव ठाकरे से बैठक के बाद मीडिया से शिवसेना विधायक गुलाबराव पाटिल ने कहा है कि जो फैसला उद्धव ठाकरे लेंगे, हमें वही मंजूर होगा।उन्होंने कहा कि हमें तोड़ने का दम किसी माई के लाल में नहीं है। कोई हमें नहीं तोड़ सकता। बैठक के बाद शिवसेना के सभी विधायकों को होटल ले जाएगा। सभी विधायकों दो दिन तक रंगशारदा होटल में रहेंगे।
Gulabrao Patil, Shiv Sena MLA after meeting party chief Uddhav Thackeray at Matoshree: We (Shiv Sena MLAs) will be staying at Hotel Rangsharda for next 2 days. We will do whatever Uddhav Sahab asks us to do. pic.twitter.com/LICnhfOozC
— ANI (@ANI) November 7, 2019
मैं नहीं बनूंगा सीएम -गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर जल्द ही कोई फैसला होगा। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही सरकार बनाई जानी चाहिए। गडकरी ने कहा, सरकार गठन में आरएसएस और मोहन भागवत जी को कई संबंध नहीं है।गडकरी ने साफ कहा कि मेरा महाराष्ट्र में लौटने का कोई सवाल ही नहीं है। मैं दिल्ली में काम करना जारी रखूंगा। उन्होंने कहा कि हमें शिवसेना का समर्थन जरूर मिलेगा। हम उनके साथ बातचीत कर रहे हैं।
Union Minister Nitin Gadkari on government formation in #Maharashtra: There will be a decision soon. Government in Maharashtra should be formed under the leadership of Devendra Fadnavis Ji; RSS and Mohan Bhagwat Ji have no connection with this. pic.twitter.com/VX1HyH4yvu
— ANI (@ANI) November 7, 2019
हमें विधायक टूटने का डर नहीं - राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि , हमारे विधायक अपने संकल्प में दृढ़ हैं और पार्टी के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो लोग इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं उन्हें पहले अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।
Sanjay Raut,Shiv Sena on reports of Shiv Sena shifting its MLAs to a resort: There is no need for us to do this, our MLAs are firm in their resolve and committed to the party. Those who are spreading such rumours should worry about their MLAs first. #Maharashtra pic.twitter.com/PnWTzTLtqW
— ANI (@ANI) November 7, 2019
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1345 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16000 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 मई 2022, मंगलवार) जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी कि 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318.47 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 417 अंक यानी कि 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 16,259.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बैंक निफ्टी 794.30 अंको की बढ़त के साथ 34301.90 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष के सारे सूचकांकों में तेजी रही। मेटल सूचकांक में 6 % तथा ऑटो, बैंक, आयल एंड गैस, आईटी, कैपिटल गुड्स एंड एफएमसीजी सूचकांक में 2-3 % की वृद्धि हुई। निफ्टी के शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, जेएसडब्लू स्टील एवं ओएनजीसी में सबसे अधिक तेजी रही।
दैनिक चार्ट पर डोजी बनने के बाद बुलिश मारबोजु कैंडल बना है जो आनेवाले सत्रों के लिये ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने होरिजेंटल लाइन पर ब्रेकआउट दिया है जो नीचे के स्तरों से खरीदारी दर्शाता है। निफ्टी 21 एवं 50 दिनों के एचएमए के ऊपर टिक पाया है, वो भी मार्केट के ऊपर जाने का ही संकेत दे रहा है।
मोमेन्टम संकेतक आरएसआई तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्स हुए हैं जो निफ्टी में भी रिवर्सल का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15800 पर है एवं 16400 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।इस स्तर को पार करने के पश्चात नई खरीदारी आ सकती है। बैंक निफ्टी में सपोर्ट 33800 तथा अवरोध 35500 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 262 अंक की बढ़त के साथ 53,236 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 87 अंक की तेजी के साथ 15,929 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भगवान महावीर की बात मानें,आचरण कर उत्तम श्रावक और अणुव्रती बनें-सुवीरसागर महाराज
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: मोहन भागवत से आज मिलेंगे नितिन गडकरी, फडणवीस नहीं ये होंगे सीएम !
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: शिवसेना बोली- 50-50 फॉर्मूले पर ही होगी बीजेपी से चर्चा, पवार से मिले संजय राउत
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना को समर्थन देने के सवाल पर दुविधा में कांग्रेस, क्या फिर इतिहास दोहराएगी महाराष्ट्र की सियासत
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में सियासी हड़कंप: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घर पर बुलाई आपात बैठक